FIH Women's Nations Cup: लगातार तीसरी जीत, दक्षिण अफ्रीका को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में, इस टीम से भिड़ंत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 15, 2022 11:25 AM2022-12-15T11:25:39+5:302022-12-15T11:26:16+5:30

FIH Women's Nations Cup: भारत के लिए दीप ग्रेस एक्का ने 14वें और गुरजीत कौर ने 59वें मिनट में गोल दागे। इससे टीम पूल बी के सभी मैच जीतने में सफल रही।

FIH Women's Nations Cup India beat South Africa 2-0 will take Ireland in semi-finals third win in row | FIH Women's Nations Cup: लगातार तीसरी जीत, दक्षिण अफ्रीका को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में, इस टीम से भिड़ंत

भारतीय टीम अब सेमीफाइनल में आयरलैंड से भिड़ेगी।

Highlightsदुनिया की आठवें नंबर की टीम भारत ने नौ अंक से पूल में शीर्ष स्थान हासिल किया।पहले मैचों में चिली को 3-1 से और जापान को 2-1 से शिकस्त दी थी।भारतीय टीम अब सेमीफाइनल में आयरलैंड से भिड़ेगी।

FIH Women's Nations Cup: पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी भारतीय महिला हॉकी टीम ने बुधवार को यहां एफआईएच नेशन्स कप में दक्षिण अफ्रीका को 2-0 से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की जिससे वह पूल में शीर्ष पर रही।

भारत के लिए दीप ग्रेस एक्का ने 14वें और गुरजीत कौर ने 59वें मिनट में गोल दागे। इससे टीम पूल बी के सभी मैच जीतने में सफल रही। दुनिया की आठवें नंबर की टीम भारत ने नौ अंक से पूल में शीर्ष स्थान हासिल किया। उसने इससे पहले मैचों में चिली को 3-1 से और जापान को 2-1 से शिकस्त दी थी। भारतीय टीम अब सेमीफाइनल में आयरलैंड से भिड़ेगी।

पूल ए में स्पेन दो जीत और एक ड्रा से शीर्ष पर रहा। आठ टीमों का यह टूर्नामेंट भारत के लिये काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह ‘प्रोमोशन-रेलीगेशन’ की प्रणाली आरंभ करेगा। इसमें चैम्पियन टीम को 2023-24 एफआईएच हॉकी महिला प्रो लीग में ‘प्रोमोट’ किया जायेगा जो अगले साल होने वाले एशियाई खेलों तथा 2024 पेरिस ओलंपिक के लिये अहम टूर्नामेंट होगा।

Web Title: FIH Women's Nations Cup India beat South Africa 2-0 will take Ireland in semi-finals third win in row

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे