एफआईएच प्रो लीग 2021 . 22 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच फरवरी को पहला खेलेगा भारत
By भाषा | Updated: May 1, 2021 15:53 IST2021-05-01T15:53:39+5:302021-05-01T15:53:39+5:30

एफआईएच प्रो लीग 2021 . 22 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच फरवरी को पहला खेलेगा भारत
बेंगलुरू, एक मई भारतीय पुरूष हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग के तीसरे सत्र में अगले साल फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी । एफआईएच ने टूर्नामेंट के कार्यक्रम की आज घोषणा की ।
भारतीय टीम फरवरी में आस्ट्रेलिया और स्पेन से भी खेलेगी । उसे इस महीने पांच मैच विदेश में खेलने हैं जिसके बाद भारत में जर्मनी और अर्जेंटीना का सामना करना है।
भारतीय टीम को 12 और 13 फरवरी को आस्ट्रेलिया से और 26 तथा 27 फरवरी को स्पेन से खेलना है।
भारत और जर्मनी का सामना 12 और 13 मार्च को होगा जबकि अर्जेंटीना से उसे 19 और 20 मार्च को खेलना है।
इसके बाद भारत में ही दो और तीन अप्रैल को इंग्लैंड से मैच होंगे । बेल्जियम के खिलाफ 11 और 12 जून और नीदरलैंड के खिलाफ 18 और 19 जून को उनके मैदान पर खेलना है ।
भारतीय कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा ,‘‘ कार्यक्रम से हमें तैयारी के लिये काफी समय मिल जायेगा । इस समय हमारा फोकस तोक्यो ओलंपिक है लेकिन उसके बाद हम इसकी तैयारी करेंगे ।’’
एफआईएच प्रो लीग का दूसरा सत्र अभी चल रहा है । भारत को इस महीने स्पेन और जर्मनी से खेलना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।