एफसी गोवा और केरल ब्लास्टर्स की नजरें सत्र की पहली जीत पर
By भाषा | Updated: December 5, 2020 18:39 IST2020-12-05T18:39:53+5:302020-12-05T18:39:53+5:30

एफसी गोवा और केरल ब्लास्टर्स की नजरें सत्र की पहली जीत पर
मडगांव, पांच दिसंबर एफसी गोवा और केरल ब्लास्टर्स की टीमें रविवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट जब एक-दूसरे का सामना करेंगी तो उनकी कोशिश सातवें सत्र में पहली जीत दर्ज करने की होगी।
दोनों टीमों के नाम तीन-तीन मैचों में एक समान दो अंक है। गोवा की टीम तालिका में आठवें जबकि केरल की टीम नौवें पायदान पर है।
गोवा एफसी और केरल ब्लास्टर्स ने 12 बार एक-दूसरे का सामना किया है जिसमें गोवा की टीम ने आठ मैचों में जीत दर्ज की है जबकि तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
मौजूदा सत्र में केरल ब्लास्टर्स तीनों मैच में गेंद को अधिक समय तक अपने कब्जे में रखने के सफल रहा है लेकिन टीम गोल के मौको को भुनाने में सफल नहीं रही।
दो बार उपविजेता रही इस टीम को गोवा के खिलाफ कप्तान सर्गियो सिडोंचा के बिना मैदान में उतरना होगा।
केरल के कोच किबू विकुना ने कहा, ‘‘ हर टीम के खिलाफ अलग तरह की चुनौती होती होती है। यह सही है कि हमारा खेलने का तरीका एफसी गोवा की तरह है।’’
गोवा की टीम में शुरूआती तीन मैचों में सिर्फ चार गोल करने में सफल रही है और सभी गोल ‘सेट-पीस’ के जरिये हुए। टीम की कोशिश अग्रिम पंक्ति में आक्रमक रवैया अपनाने के साथ रक्षापंक्ति को मजबूत करने की होगी।
निलंबन के कारण इस मैच में टीम को हालांकि मिडफील्डर एलबर्टो नोगुएरा की सेवाएं नहीं मिलेंगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।