पिता ने कहा, बजरंग ने सपना साकार कर दिया

By भाषा | Updated: August 7, 2021 18:29 IST2021-08-07T18:29:40+5:302021-08-07T18:29:40+5:30

Father said, Bajrang made the dream come true | पिता ने कहा, बजरंग ने सपना साकार कर दिया

पिता ने कहा, बजरंग ने सपना साकार कर दिया

सोनीपत, सात अगस्त बजरंग पूनिया के पिता बलवान सिंह अपने बेटे के तोक्यो ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने के बाद अपने आंसू नहीं रोक पाये और उन्होंने कहा, ‘मेरे बेटे ने मेरा सपना साकार कर दिया।’’

पूनिया ने कजाखस्तान के दौलत नियाजबेकोव को कांस्य पदक के प्लेऑफ में 8-0 से हराकर भारत के लिये तोक्यो ओलंपिक में कुश्ती का दूसरा और कुल छठा पदक दिलाया।

बलवान सिंह ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने सुबह आपको कहा था कि वह बिना पदक के वापस नहीं आएगा। उसने पदक जीतकर मेरा सपना साकार कर दिया। ’’

बजरंग का परिवार टीवी पर यह मुकाबला देख रहा था और तब कई पत्रकार भी वहां मौजूद थे। मुकाबला समाप्त होने के बाद बलवान सिंह अपनी भावनाओं को काबू में नहीं रख पाये।

उन्होंने कहा, ‘‘बजरंग ने देश का गौरव बढ़ाया है। मैं आपको नहीं बता सकता कि अभी मैं कितना खुश हूं। मेरा दिल कह रहा था कि वह जीतेगा। ’’

उनके घर के बाहर लोग जश्न मना रहे थे। वे नाच रहे थे, मिठाइयां बांटी जा रही थी और आतिशबाजी हो रही थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Father said, Bajrang made the dream come true

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे