ब्लैक लाइव्स मैटर के समर्थन में घुटने पर बैठे खिलाड़ियों का प्रशंसकों ने मजाक बनाया

By भाषा | Updated: December 6, 2020 15:28 IST2020-12-06T15:28:53+5:302020-12-06T15:28:53+5:30

Fans made fun of the players sitting on their knees in support of Black Lives Matter | ब्लैक लाइव्स मैटर के समर्थन में घुटने पर बैठे खिलाड़ियों का प्रशंसकों ने मजाक बनाया

ब्लैक लाइव्स मैटर के समर्थन में घुटने पर बैठे खिलाड़ियों का प्रशंसकों ने मजाक बनाया

लंदन, छह दिसंबर (एपी) इंग्लैंड में दूसरे स्तर के फुटबॉल मुकाबले से पहले मेजबान मिलवाल और डर्बी टीम के खिलाड़ी ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ के समर्थन में जब घुटने के बल बैठे तब स्टेडियम में मौजूद प्रशंसकों ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया।

सोशल मीडिया पर जारी वीडियो फुटेज में दिखा कि दोनों टीमों के खिलाड़ी जब नस्लवाद का विरोध करते हुए सांकेतिक तौर पर घुटने के बल बैठ थे तब यहां के डेन स्टेडियम में दर्शकों ने शोर मचाकर उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया।

इंग्लैंड और मैनचेस्टर यूनाइटेड के पूर्व स्ट्राइकर और डर्बी टीम के प्रबंधक वायने रूनी ने कहा, ‘‘मैंने भी इस शोर को सुना था और यह आश्चर्यचकित करने वाला था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दर्शकों का यह रवैया शर्म की बात है क्योंकि यह अभियान सही तरीके से आगे बढ़ा है। इस तरह का विरोध बहुत सारे लोगों के लिए निराशाजनक और परेशान करने वाला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fans made fun of the players sitting on their knees in support of Black Lives Matter

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे