भूपेंद्र सिंह हुड्डा की बहू ने रचा इतिहास, बनीं घुड़सवारी में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला

By बलवंत तक्षक | Published: November 15, 2019 10:00 AM2019-11-15T10:00:05+5:302019-11-15T10:00:05+5:30

श्वेता को बचपन से ही घुड़सवारी का शौक है और शालेय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में भी वे हिस्सा लेती रही हैं।

Ex Haryana CM Bhupinder Hooda daughter in law Shweta Hooda won Gold Medal in World Equestrian competition | भूपेंद्र सिंह हुड्डा की बहू ने रचा इतिहास, बनीं घुड़सवारी में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला

भूपेंद्र सिंह हुड्डा की बहू श्वेता ने विश्व घुड़सवारी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।

Highlightsश्वेता ने दिल्ली में आयोजित विश्व घुड़सवारी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।श्वेता हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पुत्रवधू और पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की पत्नी हैं।श्वेता विश्व प्रतियोगिता में स्वर्ण जीतने वाली पहली महिला घुड़सवार बन गई हैं।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पुत्रवधू श्वेता ने दिल्ली में आयोजित विश्व घुड़सवारी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। श्वेता पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की पत्नी और राजस्थान के कद्दावर नेता रहे नाथूराम मिर्धा की पोती हैं।

श्वेता विश्व प्रतियोगिता में स्वर्ण जीतने वाली पहली महिला घुड़सवार बन गई हैं। भारतीय अश्वारोही संघ की मेजबानी में आयोजित इस प्रतियोगिता में 50 से अधिक देशों के प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। भारत का प्रतिनिधित्व श्वेता हुड्डा ने लिया।

श्वेता ने सर्वाधिक 62.426 अंक हासिल किए। श्वेता को बचपन से ही घुड़सवारी का शौक है। शालेय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में भी वे हिस्सा लेती रही हैं। उनके पास अपना एक घोड़ा है, जिसकी देखभाल वे खुद करती हैं। श्वेता ने अपनी स्वर्णिम उपलब्धि का श्रेय वे ससुराल पक्ष के साथ ही और मायके को भी दिया है।

Web Title: Ex Haryana CM Bhupinder Hooda daughter in law Shweta Hooda won Gold Medal in World Equestrian competition

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे