आर्सनल को हराकर जीत की राह पर लौटा एवर्टन

By भाषा | Updated: December 7, 2021 10:54 IST2021-12-07T10:54:54+5:302021-12-07T10:54:54+5:30

Everton back on the road to victory after defeating Arsenal | आर्सनल को हराकर जीत की राह पर लौटा एवर्टन

आर्सनल को हराकर जीत की राह पर लौटा एवर्टन

लिवरपूल, सात दिसंबर (एपी) डेमाराइ ग्रे के अंतिम क्षणों में किये गये गोल की मदद से एवर्टन ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में आर्सनल को 2-1 से हराकर पिछले आठ मैचों में अपनी पहली जीत दर्ज की।

ग्रे ने दूसरे हाफ के ‘इंजुरी टाइम’ के दूसरे मिनट में विजयी गोल दागा। इससे पहले रिचार्लीसन ने 79वें मिनट में एवर्टन को बराबरी दिलायी थी। मार्टिन डेगार्ड ने पहले हाफ के इंजुरी टाइम में गोल करके आर्सनल को बढ़त दिलायी थी।

मैच समाप्त होने के बाद एवर्टन के प्रशंसकों ने स्टेडियम के अंदर ही जमकर जश्न मनाया। इससे पहले 27 मिनट के खेल के बाद एवर्टन के कुछ समर्थकों ने क्लब के अधिकारियों के विरोध में मैच का बहिष्कार करते हुए स्टेडियम छोड़ दिया था। एवर्टन पिछले 27 वर्षों से ट्राफी नहीं जीत पाया है।

आर्सनल की यह लगातार दूसरी हार है। इससे पहले गुरुवार को उसे मैनचेस्टर यूनाईटेड ने 3-2 से हराया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Everton back on the road to victory after defeating Arsenal

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे