European football qualifiers: काइलियान एमबाप्पे की कप्तानी वाली फ्रांस टीम ने यूरोपीय फुटबॉल क्वालीफायर में आयरलैंड को 1 . 0 से हराकर शानदार शुरुआत की। फ्रांस के लिये 50वें मिनट में बेंजामिन पावार्ड ने गोल किया। अन्य मैच में सर्बिया ने दुसान ब्लाहोविच के दो गोल की मदद से मोंटेनीग्रो को 2 . 0 से हराया।
वहीं पोलैंड ने रॉबर्ट लेवांडोवस्की के गोल की मदद से अलबानिया को 1 . 0 से मात दी। हंगरी ने बुल्गारिया को 3 . 0 से हराया। आस्ट्रिया ने एस्टोनिया को 2 . 1 से शिकस्त दी। स्वीडन ने चोटिल ज्लाटान इब्राहिमोविच के बिना खेलते हुए भी अजरबैजान को 5 . 0 से हराया।
मोरक्को के बाद अल्जीरिया ने भी अफ्रीकी कप के लिये क्वालीफाई किया
स्ट्राइकर बगदाद बूनेजा के गोल की मदद से अल्जीरिया ने नाइजर को 1 . 0 से हराकर अफ्रीकी कप आफ नेशंस फुटबॉल टूर्नामेंट के लिये क्वालीफाई कर लिया जो अगले साल आइवरी कोस्ट में होगा । इससे पहले विश्व कप सेमीफाइनल खेलने वाली मोरक्को भी टूर्नामेंट के लिये क्वालीफाई कर चुकी है। बगदाद ने छठे मिनट में यह गोल किया जो निर्णायक साबित हुआ।
ग्रुप एफ से दूसरे क्वालीफाइंग स्थान के लिये तंजानिया, नाइजर और युगांडा के बीच टक्कर है। पिछले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका और लाइबेरिया का मैच 2 . 2 से बराबर रहने के बाद मोरक्को ने खेले बिना ही क्वालीफाई कर लिया था। अन्य क्वालीफाइंग मुकाबलों में नाइजीरिया ने गिनिया बिसाउ को 1 . 0 से हराया। वहीं अंगोला और घाना ने 1 . 1 से ड्रॉ खेला।