यूरो 2020 : स्लोवाकिया ने पोलैंड को 2 . 1 से हराया

By भाषा | Updated: June 15, 2021 12:36 IST2021-06-15T12:36:10+5:302021-06-15T12:36:10+5:30

Euro 2020: Slovakia beat Poland 2. beat by 1 | यूरो 2020 : स्लोवाकिया ने पोलैंड को 2 . 1 से हराया

यूरो 2020 : स्लोवाकिया ने पोलैंड को 2 . 1 से हराया

सेंट पीटर्सबर्ग, 15 जून (एपी) स्लोवाकिया के डिफेंडर मिलान क्रिनियार ने रॉबर्ट लेवांडोवस्की को गोल करने से रोकने के बाद विजयी गोल दागकर टीम को यूरो फुटबॉल चैम्पियनशिप 2020 में पोलैंड पर 2 . 1 से जीत दिलाई ।

मिलान ने जीत में विजयी गोल दागा । बायर्न म्युनिख के स्ट्राइकर लेवांडोवस्की एक बार फिर फॉर्म के लिये जूझते नजर आये और एक भी बेदाग मौका नहीं बना सके । अब उनके विश्व कप या यूरोपीय चैम्पियनशिप के 12 मैचों में दो ही गोल हैं ।

वहीं मिलान ने 69वें मिनट में गोल दागा । उन्होंने कहा ,‘‘ मेरा काम डिफेंस है लेकिन गोल हो जाये तो क्या बात है । लेवांडोवस्की दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकरों में से है और हम उनके लिये पूरी तैयारी के साथ उतरे थे ।’’

लेवांडोवस्की को मैच में तीन मौके मिले लेकिन वह गोल में नहीं बदल सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Euro 2020: Slovakia beat Poland 2. beat by 1

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे