यूरो मैच में मैदान पर गिरने के बाद एरिक्सन अस्पताल में

By भाषा | Published: June 12, 2021 11:41 PM2021-06-12T23:41:00+5:302021-06-12T23:41:00+5:30

Ericsson in hospital after falling on the ground in Euro match | यूरो मैच में मैदान पर गिरने के बाद एरिक्सन अस्पताल में

यूरो मैच में मैदान पर गिरने के बाद एरिक्सन अस्पताल में

कोपेनहेगन, 12 जून (एपी) फिनलैंड के खिलाफ यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के मैच के दौरान डेनमार्क के मिडफील्डर क्रिस्टियन एरिक्सन मैदान पर गिर पड़े जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा ।

इस घटना के बाद मैच स्थगित कर दिया गया ।

यूरोपीय फुटबॉल की शीर्ष ईकाई ने कहा कि एरिक्सन की हालत स्थिर है । वहीं डेनमार्क फुटबॉल महासंघ ने कहा कि वह होश में है ।

महासंघ ने ट्वीट किया ,‘‘ क्रिस्टियन एरिक्सन होश में है और रिग्स हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा है ।’’

मैदान पर गिरने के बाद एरिक्सन की छाती पर दबाव (चेस्ट कंप्रेशन) डालना पड़ा । करीब दस मिनट उपचार के बाद उन्हें स्ट्रेचर पर ले जाया गया ।

एरिक्सन पहले हाफ के आखिर में मैदान पर गिर गए और तुरंत चिकित्साकर्मियों ने उन्हें घेर लिया ।

उनके साथी खिलाड़ियों ने इलाज के दौरान उनके इर्द गिर्द घेरा बना दिया था । इस मैच के लिये कोरोना काल में पहली बार 15000 दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ericsson in hospital after falling on the ground in Euro match

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे