ब्राइटन, एक फरवरी (एपी) चोटिल स्ट्राइकर हैरी केन के बिना उतरी टोटेनहम की टीम को प्रीमियर लीग फुटबॉल में ब्राइटन ने 1 . 0 से हरा दिया जिससे जोस मोरिन्हो की टीम अब शीर्ष चार से छह अंक पीछे हो गई है ।
ब्राइटन के लिये 17वें मिनट में लिएंड्रो टोसार्ड ने गोल किया ।
केन दोनों टखनों में चोट के कारण टीम से बाहर हैं । उनकी जगह जेरेथ बेल ने ली लेकिन कोई कमाल नहीं कर सके।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।