ईपीएल : फॉर्म में लौटे सालाह, लिवरपूल ने वेस्ट हैम को हराया

By भाषा | Updated: February 1, 2021 11:44 IST2021-02-01T11:44:26+5:302021-02-01T11:44:26+5:30

EPL: Salah returns to form, Liverpool beat West Ham | ईपीएल : फॉर्म में लौटे सालाह, लिवरपूल ने वेस्ट हैम को हराया

ईपीएल : फॉर्म में लौटे सालाह, लिवरपूल ने वेस्ट हैम को हराया

लिवरपूल, एक फरवरी (एपी) फॉर्म में लौटे मोहम्मद सालाह के दो गोल की मदद से लिवरपूल ने वेस्ट हैम को 3 . 1 से हराकर प्रीमियर लीग फुटबॉल में मैनचेस्टर सिटी के लिये खतरे की घंटी बजा दी है ।

सालाह इतने लंबे समय तक ईपीएल में कभी गोल के लिये तरसते नहीं रहे । पिछली चैम्पियन के लिये सर्वाधिक गोल करने वाले सालाह का फॉर्म में लौटना शीर्ष पर काबिज मैनचेस्टर सिटी के लिये अच्छी खबर नहीं है ।

लिवरपूल अब सिटी से चार अंक पीछे तीसरे स्थान पर है । अंकतालिका में उसने लीसेस्टर को पछाड़ा जिसे लीड्स ने 3 . 1 से मात दी ।

लीग के छह मैचों में सालाह ने एक भी गोल नहीं किया और 2017 में क्लब से जूड़ने के बाद ऐसा एक ही बार फरवरी बार 2019 में हुआ है ।

सालाह ने 57वें और 68वें मिनट में गोल किये जबकि जोर्जिनियो ने 84वें मिनट में तीसरा गोल दागा । वेस्ट हैम के लिये एकमात्र गोल 84वें मिनट में क्रेग डॉसन ने किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: EPL: Salah returns to form, Liverpool beat West Ham

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे