कोरोना संक्रमण के मामले बढने से ईपीएल मैच स्थगित

By भाषा | Updated: December 14, 2021 10:30 IST2021-12-14T10:30:51+5:302021-12-14T10:30:51+5:30

EPL match postponed due to increase in cases of corona infection | कोरोना संक्रमण के मामले बढने से ईपीएल मैच स्थगित

कोरोना संक्रमण के मामले बढने से ईपीएल मैच स्थगित

लंदन, 14 दिसंबर (एपी) इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल के दौरान कोरोना संक्रमण के मामले बढने के कारण मैनचेस्टर युनाइटेड और ब्रेंटफोर्ड के बीच होने वाला मैच स्थगित कर दिया गया है ।

पिछले तीन दिन में यह दूसरा मैच है जो स्थगित किया गया है ।

रविवार तक 3805 खिलाड़ियों और क्लब स्टाफ की जांच के बाद 42 मामले सामने आये थे यानी पिछले सात दिन में 12 मामले और बढ गए हैं ।

नॉर्विच पर 1 . 0 से जीत के बाद युनाइटेड के कुछ खिलाड़ी और स्टाफ पॉजिटिव पाये गए थे । प्रीमियर लीग बोर्ड ने इस वजह से मंगलवार का मैच स्थगित करने की युनाइटेड की गुजारिश मान ली ।

इससे पहले टोटेनहम और ब्राइटन के बीच रविवार का मैच भी स्थगित कर दिया गया था क्योंकि कम से कम आठ खिलाड़ी पॉजिटिव पाये गए थे । नॉर्विच और एस्टोन विला टीमों में भी संक्रमण के मामले पाये गए हैं ।

ब्रिटेन में ओमीक्रोन वैरिएंट के मामले बढने के कारण कोरोना महामारी से जुड़े कुछ प्रतिबंध फिर लगा दिये गए हैं जिनमें मास्क पहनना और सामाजिक दूरी बनाये रखना शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: EPL match postponed due to increase in cases of corona infection

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे