इंग्लैंड के चाय तक सात विकेट पर 227 रन
By भाषा | Updated: September 3, 2021 20:32 IST2021-09-03T20:32:32+5:302021-09-03T20:32:32+5:30

इंग्लैंड के चाय तक सात विकेट पर 227 रन
ओली पोप के नाबाद 74 रन की मदद से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को चाय तक सात विकेट पर 227 रन बना लिये । भारत ने पहली पारी में 191 रन बनाये थे जिसमें शारदुल ठाकुर का अर्धशतक शामिल है । इंग्लैंड के पास अब 36 रन की बढत है । पोप और जॉनी बेयरस्टॉ ने 89 रन की साझेदारी की । इसके बाद पोप और मोईन अली (35) ने सातवें विकेट के लिये 71 रन जोड़े।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।