इंग्लैंड ने पोलैंड को 2-1 से हराया, हंगरी की बड़ी जीत

By भाषा | Updated: April 1, 2021 11:24 IST2021-04-01T11:24:18+5:302021-04-01T11:24:18+5:30

England beat Poland 2-1, Hungary win big | इंग्लैंड ने पोलैंड को 2-1 से हराया, हंगरी की बड़ी जीत

इंग्लैंड ने पोलैंड को 2-1 से हराया, हंगरी की बड़ी जीत

लंदन, एक अप्रैल (एपी) इंग्लैंड ने हैरी मैगुआयर के गोल की मदद से पोलैंड पर विश्व कप फुटबॉल क्वालीफायर मैच में 2-1 से रोमांचक जीत दर्ज की जबकि हंगरी ने ग्रुप आई के एक अन्य मैच में एंडोरा को 4-1 से हराया।

इंग्लैंड ने हैरी केन के 19वें मिनट में पेनल्टी पर किये गये गोल से बढ़त बनायी लेकिन जैकब मोडेर ने 58वें मिनट में पोलैंड को बराबरी दिला दी। ऐसे में मैनचेस्टर सिटी के डिफेंडर मैगुआयर ने 85वें मिनट में केविन फिलिप की कार्नर किक पर हेडर से निर्णायक गोल किया।

इंग्लैंड की अगले साल कतर में होने वाले विश्व कप के क्वालीफाईंग में यह लगातार तीसरी जीत है।

वेम्बले स्टेडियम में खेले गये मैच से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने एक घुटने के बल पर बैठकर नस्लवाद के खिलाफ अपना समर्थन व्यक्त किया।

हंगरी ने एंडोरा पर जीत से ग्रुप में इंग्लैंड के बाद अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा। उसकी तरफ से एटिला फियोला, डेनियल गाजडैग, लाजलो क्लीनशलर और लोइस नेगो ने गोल किये।

अल्बानिया ने सैन मैरिनो पर 2-0 से जीत दर्ज की जिससे वह पोलैंड से ऊपर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: England beat Poland 2-1, Hungary win big

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे