इंग्लैंड ने एंडोरा को हराया , साका ने किया गोल

By भाषा | Updated: September 6, 2021 12:29 IST2021-09-06T12:29:26+5:302021-09-06T12:29:26+5:30

England beat Andorra, Saka scored | इंग्लैंड ने एंडोरा को हराया , साका ने किया गोल

इंग्लैंड ने एंडोरा को हराया , साका ने किया गोल

लंदन, छह सितंबर (एपी) वेम्बले स्टेडियम पर ही 56 दिन पहले यूरोपीय चैम्पियनशिप फाइनल में इटली के हाथों मिली हार में शूटआउट में आखिरी पेनल्टी चूकने वाले बुकायो साका ने शानदार वापसी करते हुए विश्व कप फुटबॉल क्वालीफायर में एंडोरा पर मिली 4 . 0 से जीत में आखिरी गोल दागा ।

बीस वर्ष के साका ने कहा ,‘‘ मैं मैदान में आया तो मैंने दर्शकों के मुंह से अपना नाम सुना । इसने काफी कुछ बदल दिया ।’’

यूरोपीय चैम्पियनशिप फाइनल में पेनल्टी पर गोल नहीं कर सके साका को सोशल मीडिया पर नस्लवादी टिप्पणियों का सामना करना पड़ा जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की और कुछ गिरफ्तारियां भी हुई ।

साका ने कहा ,‘‘ मैदान पर लौटने पर मेरा जिस तरह से स्वागत हुआ, मैं बहुत खुश हूं । इससे पता चला कि इंग्लैंड के प्रशंसकों को मुझ पर कितना गर्व है । मेरे लिये यह बहुत मायने रखता है और इसने मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित किया ।’’

ग्रुप आई में अब इंग्लैंड को पोलैंड पर पांच अंक से बढत हासिल है । पोलैंड ने सान मारिनो को 7 . 1 से हराया जिसमें रॉबर्ट लेवांडोवस्की ने दो गोल दागे । एडम बुस्का ने हैट्रिक भी लगाई।

एक अन्य मैच में अल्बानिया ने हंगरी को 1 . 0 से हराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: England beat Andorra, Saka scored

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे