एक युग का अंत , बार्सीलोना से अलग होंगे मेस्सी

By भाषा | Updated: August 6, 2021 09:54 IST2021-08-06T09:54:23+5:302021-08-06T09:54:23+5:30

End of an era, Messi will separate from Barcelona | एक युग का अंत , बार्सीलोना से अलग होंगे मेस्सी

एक युग का अंत , बार्सीलोना से अलग होंगे मेस्सी

मैड्रिड, छह अगस्त (एपी) स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी ने 17 साल बाद बार्सीलोना क्लब से अलग होने का फैसला किया है जिससे एक युग का अंत हो गया है ।

बार्सीलोना ने गुरूवार को कहा कि मेस्सी क्लब के साथ नहीं रहेंगे । क्लब ने कहा कि स्पेनिश लीग के वित्तीय नियमों के कारण अर्जेंटीना के स्टार के साथ नया अनुबंध करना असंभव हो गया है ।

मेस्सी ने बार्सीलोना के साथ सफलता की नयी ऊंचाइयों को छुआ है । उन्होंने कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय खिताब जीते ।

बार्सीलोना ने कहा कि नये करार पर बात हो चुकी थी लेकिन वित्तीय अड़चनों के कारण मेस्सी का क्लब के साथ बने रह पाना संभव नहीं है ।

क्लब ने कहा ,‘‘ क्लब और मेस्सी के बीच समझौता हो गया था लेकिन वित्तीय और ढांचागत दिक्कताों के कारण वह संभव नहीं हो सका।’’

मेस्सी ने पिछले सत्र के आखिर में ही क्लब छोड़ने की इच्छा जताई थी लेकिन तत्कालीन अध्सक्ष जोसेफ बार्तोमू ने उसे खारिज कर दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: End of an era, Messi will separate from Barcelona

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे