एल साल्वाडोर ने विश्व कप क्वालीफाईंग में सेंट कीट्स को 4—0 से हराया

By भाषा | Updated: June 13, 2021 10:27 IST2021-06-13T10:27:36+5:302021-06-13T10:27:36+5:30

El Salvador beat St Keats 4-0 in World Cup qualifying | एल साल्वाडोर ने विश्व कप क्वालीफाईंग में सेंट कीट्स को 4—0 से हराया

एल साल्वाडोर ने विश्व कप क्वालीफाईंग में सेंट कीट्स को 4—0 से हराया

वाशिंगटन, 13 जून (एपी) डेविड रगमास के पहले हाफ में किये गये दो गोल और कैलिफोर्निया में जन्में जोशुआ पेरेज एक गोल की मदद से एल साल्वाडोर ने विश्व कप क्वालीफाईंग फुटबॉल मैच में सेंट कीट्स को 4—0 से करारी शिकस्त दी।

इन दोनों टीमों के बीच अगले चरण का मैच बुधवार को खेला जाएगा। इन दोनों मैचों के कुल योग के आधार पर जीत दर्ज करने वाली टीम अमेरिका से भिड़ेगी।

उत्तर और मध्य अमेरिकी क्षेत्र - कॉनकाकाफ के अंतिम दौर में जिन आठ टीमों ने जगह बनायी है उनमें मैक्सिको, कोस्टारिका, हांडुरास और जमैका भी शामिल हैं।

रगमास ने तीसरे और 27वें मिनट में गोल किया जबकि इस बीच पेरेज ने 20वें मिनट में गोल दागा था। पेरेज 2015 में अमेरिका की तरफ से अंडर—17 विश्व कप में खेले थे। वह इस साल एल साल्वाडोर की अंडर—23 टीम में चुने गये और पांच जून को उन्होंने सीनियर टीम की तरफ से पदार्पण किया था।

पहले चरण के एक अन्य मैच में काइल लारिन के 14वें मिनट में किये गये गोल की मदद से कनाडा ने हैटी को 1—0 से पराजित किया। पनामा ने कराकाओ को 2—1 से हराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: El Salvador beat St Keats 4-0 in World Cup qualifying

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे