ब्राजील को 1-1 से ड्रा पर रोककर इक्वाडोर कोपा अमेरिका के अंतिम आठ में

By भाषा | Updated: June 28, 2021 10:19 IST2021-06-28T10:19:23+5:302021-06-28T10:19:23+5:30

Ecuador in the last eight of the Copa America by holding Brazil to a 1-1 draw | ब्राजील को 1-1 से ड्रा पर रोककर इक्वाडोर कोपा अमेरिका के अंतिम आठ में

ब्राजील को 1-1 से ड्रा पर रोककर इक्वाडोर कोपा अमेरिका के अंतिम आठ में

साओ पाउलो, 28 जून (एपी) इक्वाडोर ने ब्राजील को 1-1 से ड्रा पर रोककर रविवार को यहां कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। ब्राजील इस मैच में नेमार, डिफेंडर थिएगो सिल्वा और स्ट्राइकर गैब्रियल जीसस के बिना उतरा था।

इस मैच में ड्रा खेलने से इक्वाडोर ग्रुप बी में चौथे स्थान पर रहा जिससे वेनेजुएला बाहर हो गया। क्वार्टर फाइनल में उसका मुकाबला अर्जेंटीना से हो सकता है। ब्राजील पहले ही ग्रुप में अपना शीर्ष स्थान सुरक्षित कर चुका था जिससे कोच टिटे ने टीम में बदलाव किये।

मौजूदा चैंपियन ब्राजील की तरफ से एडेर मिलिताओ ने 37वें मिनट में हेडर से गोल किया। इक्वाडोर की तरफ से एंजेल मेना ने 53वें मिनट में बराबरी का गोल दागा। इस ड्रा से ब्राजील का लगातार दस जीत के अभियान पर भी रोक लग गयी।

ब्राजील अगले दौर में उरूग्वे या चिली का सामना कर सकता है। इन दोनों टीमों के ग्रुप ए से चौथे स्थान पर रहने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ecuador in the last eight of the Copa America by holding Brazil to a 1-1 draw

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे