विश्व कप क्वालीफाइंग में इक्वाडोर ने कोलंबिया को हराया

By भाषा | Updated: November 18, 2020 12:39 IST2020-11-18T12:39:06+5:302020-11-18T12:39:06+5:30

Ecuador defeated Colombia in World Cup qualifying | विश्व कप क्वालीफाइंग में इक्वाडोर ने कोलंबिया को हराया

विश्व कप क्वालीफाइंग में इक्वाडोर ने कोलंबिया को हराया

साओ पाउलो, 18 नवंबर (एपी) इक्वाडोर ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए विश्व कप फुटबॉल क्वालीफाइंग मुकाबले में कोलंबिया को 6-1 से रौंद दिया।

इस जीत के बाद इक्वाडोर के चार मैचों में नौ अंक हो गए हैं। टीम को अब ब्राजील बनाम उरूग्वे और अर्जेन्टीना बनाम पेरू के मुकाबले का इंतजार है। ब्राजील के तीन मैचों में नौ जबकि अर्जेन्टीना के तीन मैचों में सात अंक हैं।

शीर्ष चार टीमें कतर में होने वाले 2022 विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगी जबकि पांचवें स्थान पर रहने वाली टीम अंतर महाद्वीपीय प्ले आफ में खेलेगी।

इक्वाडोर की ओर से रॉबर्ट आरबोलेडा, एंजेल मेना, माइकल एस्ट्राडा, जेवियर एरीगा, गोंजालो प्लाटा और परविस एस्टुपिनान ने गोल किए।

कोलंबिया के लिए एकमात्र गोल जेम्स रोड्रिग्स ने पहले हाफ के इंजरी टाइम में पेनल्टी पर किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ecuador defeated Colombia in World Cup qualifying

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे