डूरंड कप फाइनल: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने सुनील छेत्री के साथ किया ये कैसा सलूक? वीडियो शेयर कर लोग उठा रहे सवाल

By विनीत कुमार | Published: September 19, 2022 10:08 AM2022-09-19T10:08:13+5:302022-09-19T10:18:31+5:30

डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को खेला गया। इसमें बेंगलुरू एफसी जीत हासिल करने में कामयाब रही। हालांकि मैच के बाद दो ऐसे वाकये हुए, जिसका वीडियो शेयर कर लोग सवाल उठा रहे हैं।

Durand Cup Photo-Op controversy as West Bengal Governor pushing Sunil Chhetri video goes viral | डूरंड कप फाइनल: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने सुनील छेत्री के साथ किया ये कैसा सलूक? वीडियो शेयर कर लोग उठा रहे सवाल

सुनील छेत्री को साइड करते नजर आए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल (फोटो- वीडियो ग्रैब)

कोलकाता: दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी सुनील छेत्री के नेतृत्व में बेंगलुरू एफसी ने रविवार को डूरंड कप के फाइनल में जीत हासिल करते हुए पहली बार ये खिताब अपने नाम कर लिया। बेंगलुरू एफसी ने कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में मुंबई सिटी एफसी को 2-1 से हराकर अपना पहला डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट खिताब जीता। हालांकि, मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में दो ऐसे वाकये हुए जिसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर यूजर्स सवाल उठाने लगे।

पहला वीडियो जो वायरल हो रहा है, उसमें पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ला गणेशन मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में फोटो खिंचाए जाने के समय सुनील छेत्री को 'साइड' करते नजर आ रहे हैं। इस वाकये का वीडियो वायरल होने के बाद कई यूजर्स कह रहे हैं कि ऐसा नहीं होना चाहिए था।

वायरल वीडियो पर अंशुल सक्सेना ने लिखा, 'पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ला गणेशन को डूरंड कप-2022 जीतने पर बधाई।' 

वहीं, अप्रतिम बासु ने लिखा, 'यही होता है जब खेल में राजनीति का प्रवेश करा दिया जाता है... आश्चर्य है कि वे खेल की दुनिया में इस तरह के प्रतिष्ठित आयोजनों का उद्घाटन करने या समापन के लिए राजनीतिक हस्तियों को क्यों चुनते हैं...यह वास्तव में अस्वीकार्य है। खेल में केवल खेल बैकग्राउंड के लोग होने चाहिए।'

वहीं, दूसरे वीडियो में फाइनल मैच में पहला गोल करने वाले शिवशक्ति नारायणन को भी समारोह के दौरान एक अन्य अतिथि द्वारा फोटो खिंचाने के समय साइड करते देखा जा सकता है।

बता दें कि बेंगलुरू एफसी के करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री का भी यह पहला डूरंड कप खिताब है। विजेता टीम के लिए शिव शक्ति (10वें मिनट) और ब्राजील के एलन कोस्टा (61वें मिनट) ने गोल किए। मुंबई सिटी के लिए मैच का एकमात्र गोल अपुइया किया।

Web Title: Durand Cup Photo-Op controversy as West Bengal Governor pushing Sunil Chhetri video goes viral

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे