डूरंड कप फाइनल: मोहम्मडन स्पोर्टिंग को घरेलू माहौल में तीसरे खिताब की आस

By भाषा | Updated: October 2, 2021 21:11 IST2021-10-02T21:11:41+5:302021-10-02T21:11:41+5:30

Durand Cup Final: Mohammedan Sporting hope for third title in home environment | डूरंड कप फाइनल: मोहम्मडन स्पोर्टिंग को घरेलू माहौल में तीसरे खिताब की आस

डूरंड कप फाइनल: मोहम्मडन स्पोर्टिंग को घरेलू माहौल में तीसरे खिताब की आस

कोलकाता, दो अक्टूबर मोहम्मडन स्पोर्टिंग की टीम रविवार को जब यहां के साल्टलेक स्टेडियम में डूरंड कप फाइनल मैच में एफसी गोवा के खिलाफ उतरेगी तब उसकी कोशिश घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने की होगी।

मोहम्मडन स्पोर्टिंग की टीम 1940 में इस खिताब को जीतने वाली पहली ऐसी टीम बनी थी जिसका सुरक्षाबल से संबंध नहीं है। एशिया के इस सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट का यह खिताब उसने 2013 में दूसरी बार जीता था।

कोलकाता की टीम होने के कारण उन्हें दर्शकों का पूरा साथ मिलेगा।

सेमीफाइनल में उसने एफसी बेंगलुरु यूनाइटेड को 4-2 से हराया था जबकि कई बड़े खिलाड़ियों के बिना उतरी एफसी गोवा ने बेंगलुरु एफसी को सडन डेथ में 7-6 से हराया था।

गोवा के कोच जुआन फर्नांडो ने कहा, ‘‘ मैं खुश हूं क्योंकि हम इस टूर्नामेंट का फाइनल खेल रहे हैं लेकिन मेरे लिए यह अच्छा मौका और अच्छा अनुभव है।’’

 मोहम्मडन स्पोर्टिंग के मुख्य कोच एंड्री चेर्निशोव ने कहा कि एफसी गोवा भारत की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक हैं।

उन्होंने कहा, ‘यह एक बड़ा मुकाबला होने जा रहा है। हम समर्थकों के लिए तत्पर हैं, यह एक अच्छा खेल होगा। हम इस टीम का सम्मान करते हैं लेकिन उनसे डरते नहीं हैं।

मैच भारतीय समयानुसार शाम छह बजे शुरू होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Durand Cup Final: Mohammedan Sporting hope for third title in home environment

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे