डोल्गोपयात ने कलात्मक जिम्नास्टिक में इजराइल के लिए पहला ओलंपिक पदक जीता

By भाषा | Updated: August 1, 2021 15:13 IST2021-08-01T15:13:33+5:302021-08-01T15:13:33+5:30

Dolgopayat wins first Olympic medal for Israel in artistic gymnastics | डोल्गोपयात ने कलात्मक जिम्नास्टिक में इजराइल के लिए पहला ओलंपिक पदक जीता

डोल्गोपयात ने कलात्मक जिम्नास्टिक में इजराइल के लिए पहला ओलंपिक पदक जीता

तोक्यो, एक अगस्त (एपी) आर्तेम डोल्गोपयात ने कलात्मक जिम्नास्टिक में इजराइल के लिए पहला ओलंपिक पदक जीता। डोल्गोपयात ने स्पेन के प्रतिद्वंद्वी रेडर्ली जपाटा को टाईब्रेक में पछाड़कर पुरुष फ्लोर एक्सरसाइज में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

फाइनल्स में डोल्गोपयात और जपाटा दोनों को 14.933 अंक मिले थे। दोनों के स्कोर समान थे लेकिन डोल्गोपयात को स्वर्ण पदक दिया गया क्योंकि उन्हें जो प्रयास किया वह जपाटा की तुलना में थोड़ा अधिक मुश्किल था।

चीन के शियाओ रोटेंग को कांस्य पदक मिला जो तोक्यो खेलों में उनका तीसरा पदक है। इससे पहले रोटेंग पुरुष आलराउंड में रजत और टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीत चुके हैं।

ओलंपिक खेलों में यह इजराइल का सिर्फ दूसरा स्वर्ण पदक है। गेल फ्रेडमैन ने 2004 एथेंस खेलों की पुरुष सेलबोर्ड स्पर्धा में इजराइल के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dolgopayat wins first Olympic medal for Israel in artistic gymnastics

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे