दिव्यांश ने राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल्स में फाइनल्स विश्व रिकार्ड तोड़ा

By भाषा | Updated: February 10, 2021 19:28 IST2021-02-10T19:28:34+5:302021-02-10T19:28:34+5:30

Divyansh breaks the finals world record in national shooting trials | दिव्यांश ने राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल्स में फाइनल्स विश्व रिकार्ड तोड़ा

दिव्यांश ने राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल्स में फाइनल्स विश्व रिकार्ड तोड़ा

नयी दिल्ली, 10 फरवरी तोक्यो ओलंपिक कोटा हासिल कर चुके दिव्यांश सिंह पवार ने बुधवार को यहां 253.1 के स्कोर से विश्व रिकार्ड तोड़कर राष्ट्रीय निशानेबाजी चयन ट्रायल्स में पुरूषों की 10 मीटर एयर राइफल टी4 स्पर्धा जीत ली।

दिव्यांश ने क्वालीफाइंग में 629.7 अंक के स्कोर से तीसरे स्थान से फाइनल के लिये क्वालीफाई किया जिसमें उन्होंने एक अन्य तोक्यो ओलंपिक कोटा धारी ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया। दोनों के बीच में कड़ा मुकाबला चला जिसमें दुनिया के मौजूदा नंबर एक दिव्यांश ने बाजी मारी और साथ ही विश्व रिकार्ड भी तोड़ दिया।

ऐश्वर्य ने 252.8 अंक जुटाये और वह विश्व रिकार्ड से महज 0.2 अंक से पीछे रह गये।

दिव्यांश के अलावा सौरभ चौधरी (पुरूष 10 मीटर एयर पिस्टल टी4), चिंकी यादव (महिला 25 मीटर पिस्टल टी4) और तेजस्विनी सावंत (महिला 50 मीटर राइफल थ्री पॉजिशन टी4) ने अपनी स्पर्धाओं में पहला स्थान हासिल किया।

सौरभ ने फाइनल में 243.1 के स्कोर से टी4 ट्रायल में जीत हासिल की। सरबजोत सिंह दूसरे और रविंदर सिंह तीसरे स्थान पर रहे।

एक अन्य तोक्यो 2020 कोटा धारी चिंकी यादव ने महिला 25 मीटर पिस्टल टी4 स्पर्धा के फाइनल में 37 अंक से पहला स्थान हासिल किया। मनु भाकर ने भी फाइनल में क्वालीफाई किया, लेकिन वह पांचवें स्थान पर रहीं।

तेजस्विन सावंत महिला 50 मीटर राइफल थ्री पॉजिशन टी4 स्पर्धा के फाइनल में 456.7 अंक से विजेता रहीं। उन्होंने लज्जा गोस्वामी को पीछे छोड़ा जिन्होंने 455 अंक बनाये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Divyansh breaks the finals world record in national shooting trials

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे