अयोग्य ठहरायी गयी अमेरिकी मिश्रित टीम को अपील के बाद फाइनल में मिली जगह

By भाषा | Published: July 30, 2021 10:23 PM2021-07-30T22:23:24+5:302021-07-30T22:23:24+5:30

Disqualified US mixed team finds place in final after appeal | अयोग्य ठहरायी गयी अमेरिकी मिश्रित टीम को अपील के बाद फाइनल में मिली जगह

अयोग्य ठहरायी गयी अमेरिकी मिश्रित टीम को अपील के बाद फाइनल में मिली जगह

तोक्यो, 30 जुलाई (एपी) अमेरिका की चार गुणा 400 मीटर ओलंपिक मिश्रित रिले टीम को पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया था लेकिन अपील के बाद अब वह शनिवार को फाइनल में हिस्सा लेगी।

अधिकारियों का मानना था कि लीना इर्बी और इलिजा गॉडविन के बीच बैटन गलत तरीके से पास की गयी। इसके बाद टीम को अयोग्य घोषित कर दिया गया।

अमेरिकी टीम ने इस फैसले के खिलाफ अपील की जिसके बाद उसे सीधे फाइनल में जगह दी गयी। अमेरिकी ट्रैक एवं फील्ड ने अपील के बारे में विस्तार से नहीं बताया।

इस फैसले से एलिसन फेलिक्स को रिकार्ड 10वां ओलंपिक पदक जीतने का मौका मिल जाएगा। अभी वह ओलंपिक में सर्वाधिक पदक जीतने वाली महिला खिलाड़ियों में जमैका की मर्लिन ओट्टी के साथ संयुक्त नौवें स्थान पर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Disqualified US mixed team finds place in final after appeal

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे