धनकड़ बाहर, कादियान और मलिक सोफिया में क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

By भाषा | Updated: May 6, 2021 17:07 IST2021-05-06T17:07:42+5:302021-05-06T17:07:42+5:30

Dhankad out, Qadian and Malik reach quarter finals in Sofia | धनकड़ बाहर, कादियान और मलिक सोफिया में क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

धनकड़ बाहर, कादियान और मलिक सोफिया में क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

सोफिया (बुल्गारिया) छह मई सत्यव्रत कादियान और सुमित मलिक ने क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर भारतीय उम्मीदों को जीवंत रखा है लेकिन अमित धनखड़ गुरुवार को यहां शुरुआती मुकाबला हारने के बाद विश्व ओलंपिक क्वालीफायर से बाहर हो गये।

धनखड़ 74 किग्रा क्वालीफिकेशन बाउट में मोल्दोवा के मिहेल सावा से 6-9 से हार गये जिससे ओलंपिक का उनका सपना टूट गया। पहले पीरियड में 0-4 से पिछड़ने के बाद धनकर ने दूसरे पीरियड में वापसी की लेकिन वह मोल्दोवा के पहलवान को पटखनी नहीं दे सके।

धनकड़ की हार से यह भी तय हो गया कि तोक्यो खेलों के 74 किग्रा वर्ग में भारत को प्रतिनिधित्व नहीं मिलेगा।

ओलंपिक क्वालीफिकेशन के लिये यह आखिरी टूर्नामेंट है जिसमें कादियान (97 किग्रा) और सुमित मलिक (125 किग्रा) के पास टिकट हासिल करने का मौका है।

कादियान ने प्री-क्वार्टर फाइनल में प्यूटो रिको के इवान अमादौर रामोस को 5-2 से हराया।

सुमित 125 किग्रा वर्ग में किर्गिस्तान के अयाल लाजरेव के खिलाफ आखिरी 25 सेकेंड में 1-2 से पीछे चल रहे थे लेकिन आखिरी क्षणों में वह एक अंक हासिल करने में सफल रहे। उन्होंने 2-2 की बराबारी में अंतिम अंक हासिल करने के आधार पर जीत दर्ज की।

अगले दौर में भी उन्होंने मोल्दोवा के अलेक्जेंडर रामानोव से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 3-2 की जीत दर्ज की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dhankad out, Qadian and Malik reach quarter finals in Sofia

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे