निचले स्तर पर खेल केंद्रों की विकास प्रक्रिया जारी रहनी चाहिए : मोहंती

By भाषा | Updated: December 20, 2021 18:46 IST2021-12-20T18:46:58+5:302021-12-20T18:46:58+5:30

Development process of sports centers at lower level should continue: Mohanty | निचले स्तर पर खेल केंद्रों की विकास प्रक्रिया जारी रहनी चाहिए : मोहंती

निचले स्तर पर खेल केंद्रों की विकास प्रक्रिया जारी रहनी चाहिए : मोहंती

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर खेलो इंडिया महिला अंडर-21 हॉकी लीग में भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) की बी टीम को दूसरे स्थान पर पहुंचाने वाले अनुभवी कोच सिमांता कृष्णा मोहंती ने युवा खिलाड़ियों को दी जा रही सुविधाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि निचले स्तर पर खेल केंद्रों के विकास की प्रक्रिया सतत जारी रहनी चाहिए।

साइ बी टीम सोमवार को मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में पूल ए में 13 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही। पहले मैच में हार के बाद वह लगातार पांच मैचों में अजेय रही।

मोहंती 1991 से हॉकी कोच हैं और उन्होंने कहा कि पूर्व में सुविधाएं कम थी और प्रतिभा को खोजने के लिये झारखंड और ओडिसा के गांवों में जाना पड़ता था।

उन्होंने कहा, ‘‘उस समय कोई छात्रावास या अकादमियां नहीं थी। अब कई तरह के केंद्र हैं तथा आहार और अनुकूलन सहित सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जाता है। मैंने अपने पिछले 30 वर्षों के कोचिंग करियर में इस तरह की सुविधाएं नहीं देखी।’’

मोहंती ने कहा, ‘‘हमारा ध्यान लगातार बुनियादी और जमीनी स्तर पर इस तरह के केंद्रों को विकसित करने और अनुभवी कोच के साथ व्यवस्थित रूप से काम करने पर होना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Development process of sports centers at lower level should continue: Mohanty

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे