पासपोर्ट खोने के बावजूद सही समय पर टूर्नामेंट खेलने पहुंची त्वेसा

By भाषा | Updated: June 24, 2021 22:30 IST2021-06-24T22:30:32+5:302021-06-24T22:30:32+5:30

Despite losing passport, Tvesa arrived to play the tournament on time | पासपोर्ट खोने के बावजूद सही समय पर टूर्नामेंट खेलने पहुंची त्वेसा

पासपोर्ट खोने के बावजूद सही समय पर टूर्नामेंट खेलने पहुंची त्वेसा

बेरॉन (चेक गणराज्य), 24 जून ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने की दावेदार भारतीय गोल्फर त्वेसा मलिक पासपोर्ट खोने के बावजूद लेडीज यूरोपीय टूर तथा स्टॉकहोम और चेक गणराज्य में भारतीय वाणिज्य दूतावासों की मदद से आखिरकार चेक लेडीज ओपन में भाग लेने के लिये यहां पहुंच गयी।

त्वेसा ने कोविड के दो परीक्षणों के दौरान अपना पासपोर्ट खो दिया था जिसके बाद उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन अब वह खेलने के लिये तैयार हैं।

त्वेसा ने इसके बाद टूर अधिकारियों तथा स्टॉकहोम और चेक गणराज्य में भारतीय वाणिज्य दूतावासों से मदद मांगी थी।

त्वेसा के पास ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने का मौका है। इसके लिये उन्हें यहां खिताब जीतना होगा या शीर्ष तीन में रहना होगा। कुछ खिलाड़ियों के हटने पर भी वह अदिति अशोक के साथ तोक्यो में पहुंच सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Despite losing passport, Tvesa arrived to play the tournament on time

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे