देश की राजधानी दिल्ली के करणी सिंह शूटिंग रेंज रविवार को बॉक्सिंग का मैदान बन गया, जब दो शूटर आपस में भीड़ गए और एक-दूसरे पर जमकर मुक्के की बरसात करने लगे। दोनों शूटर्स की फाइटिंग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
तुगलकाबाद में स्थित इस शूटिंग रेंज में भिड़े इन दोनों निशानेबाजों की पहचान बाबर खान और योगिंदरपाल सिंह के रूप में हुई है। बाबर खान अपने बेटे के साथ शूटिंग कर रहे थे, जबकि योगिंदरपाल प्राइवेट कोच हैं। दोनों के बीच बहस इस बात को लेकर हुई कि एक बार में एक निशानेबाज कितने शूट कर सकता है।
शूटिंग रेंज में मौजूद अन्य निशानेबाजों ने पूरा घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दोनों निशानेबाजों के बीच जब यह झड़प हुई तब वहां मौजूद अन्य शूटर्स प्रैक्टिस कर रहे थे और वीडियो में पीछे से गोलियों की आवाज आ रही है।