दिल्ली के बेहतरीन खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देने के लिये दिल्ली सरकार ने मंगवाये आवेदन
By भाषा | Updated: October 6, 2021 19:07 IST2021-10-06T19:07:54+5:302021-10-06T19:07:54+5:30

दिल्ली के बेहतरीन खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देने के लिये दिल्ली सरकार ने मंगवाये आवेदन
नयी दिल्ली, छह अक्टूबर दिल्ली सरकार ने प्रदेश, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले अपने खिलाड़ियों से नकद पुरस्कार के लिये आवेदन मंगवाये हैं ।
आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर है ।
खेल विभाग ने एक आधिकारिक आदेश में कहा ,‘‘ हर साल खेल विभाग प्रदेश, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले दिल्ली के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देने के लिये आवेदन आमंत्रित करता है । ’’
इसमें कहा गया ,‘‘ सरकार ने इसके अनुरूप ही आनलाइन आवेदन मंगवाये हैं जिन्होंने एक अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2020 के बीच अच्छा प्रदर्शन किया है ।’’
एक खिलाड़ी एक ही आवेदन कर सकेगा । एक से अधिक आवेदन करने पर वह खारिज कर दिया जायेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।