दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, एशियन गेम्स और ओलंपिक पदक विजेताओं पर करेगी धन की वर्षा

By भाषा | Published: August 29, 2018 10:28 AM2018-08-29T10:28:52+5:302018-08-29T10:31:48+5:30

दिल्ली मंत्रिमंडल ने पदक विजेता खिलाड़ियों को दिए जाने वाले नकद पुरस्कार में तीन गुना बढ़ोतरी करने को मंजूरी दे दी है।

Delhi Government approves plan to hike cash awards for Asiad and Olympic medal winners | दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, एशियन गेम्स और ओलंपिक पदक विजेताओं पर करेगी धन की वर्षा

दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, एशियन गेम्स और ओलंपिक पदक विजेताओं पर करेगी धन की वर्षा

नई दिल्ली, 29 अगस्त। दिल्ली मंत्रिमंडल ने पैरा खेलों सहित ओलंपिक, एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों में उपलब्धियों के लिए राष्ट्रीय राजधानी के असाधारण खिलाड़ियों को दिए जाने वाले नकद पुरस्कार में तीन गुना बढ़ोतरी करने को मंजूरी दे दी है। सभी श्रेणियों में नकद पुरस्कार में किए गए बदलाव एक अप्रैल, 2018 के बाद होने वाले सभी टूर्नामेंट के लिए लागू होंगे।

इस समय ओलंपिक खेलों और पैरालंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दिल्ली सरकार एक करोड़ रुपये का पुरस्कार देती है। यह राशि बढ़ाकर तीन करोड़ रुपये कर दी गई है। रजत पदक विजेताओं को मिलने वाली 50 लाख रुपये की राशि बढ़ाकर दो करोड़ रुपये, जबकि कांस्य पदक विजेताओं की पुरस्कार राशि 30 लाख रुपये से बढ़ाकर एक करोड़ रुपये कर दी गई है।

एशियाई और पैरा एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतने वाले खिलाड़ियों को दी जाने वाली पुरस्कार राशि 20 लाख रुपये से बढ़ाकर एक करोड़ रुपये कर दी गई है। रजत और कांस्य पदक विजेताओं की पुरस्कार राशि क्रमश: 14 लाख रुपये से बढ़ाकर 75 लाख रुपये और 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दी गई है।

राष्ट्रमंडल खेलों और पैरा खिलाड़ियों के राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतने वाले खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि 14 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दी गई है। इसी तरह रजत जीतने वालों को अब 10 लाख रुपये की बजाए 40 लाख रुपये, जबकि कांस्य पदक विजेताओं को छह लाख रुपये की बजाए 30 लाख रुपये दिए जाएंगे।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, 'पिछले तीन-चार साल में दिल्ली के खिलाड़ियों ने कई खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किए हैं। उन्होंने हाल में हुए राष्ट्रमंडल खेलों और अलग अलग राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में असाधारण प्रदर्शन किया है।'

Web Title: Delhi Government approves plan to hike cash awards for Asiad and Olympic medal winners

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे