दिल्ली एफसी ने फुटबॉल दिल्ली फुटसल लीग 2021 का खिताब जीता
By भाषा | Updated: September 18, 2021 21:02 IST2021-09-18T21:02:05+5:302021-09-18T21:02:05+5:30

दिल्ली एफसी ने फुटबॉल दिल्ली फुटसल लीग 2021 का खिताब जीता
नयी दिल्ली, 18 सितंबर दिल्ली एफसी ने यहां इंदिरा गांधी स्टेडियम में दिल्ली फुटसल लीग 2021 के फाइनल मैच में ईव्स एससी को 6-3 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
फुटबॉल दिल्ली फुटसल लीग 2021-22 की शुरुआत 14 सितंबर को 20 क्लबों की भागीदारी के साथ हुई थी। इसमें 240 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। लीग में 190 गोल किए गए।
शहर से फुटसल चैंपियन बनकर दिल्ली एफसी को नवंबर में अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की राष्ट्रीय फुटसल चैंपियनशिप में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।