गत चैंपियन गोकुलम ने आईलीग में जीत से शुरू किया अभियान
By भाषा | Updated: December 26, 2021 20:44 IST2021-12-26T20:44:27+5:302021-12-26T20:44:27+5:30

गत चैंपियन गोकुलम ने आईलीग में जीत से शुरू किया अभियान
कल्याणी (पश्चिम बंगाल), 26 दिसंबर गत चैंपियन गोकुलम केरल ने आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट में खिताब की रक्षा के अपने अभियान की शुरुआत रविवार को यहां पिछले सत्र के उप विजेता चर्चिल ब्रदर्स पर 1-0 की जीत के साथ की।
गोकुलम केरल के कप्तान शरीफ मोहम्मद (16वें मिनट)ने मैच का एकमात्र गोल पहले हाफ की शुरुआत में पेनल्टी पर किया।
गोकुलम को यह पेनल्टी इसलिए दी गई थी क्योंकि चर्चिल ब्रदर्स के लेबनान के खिलाड़ी शादी स्काफ ने एनगानगोम रोनाल्ड सिंह को बॉक्स के अंदर गिरा दिया था।
कप्तान शरीफ ने इसके बाद कोई गलती नहीं की और गेंद को गोल में पहुंचा दिया जो निर्णायक गोल साबित हुआ।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।