फैसले सही नहीं थे और हमने बहुत खराब खेल भी दिखाया : महिला हॉकी कोच मारिन

By भाषा | Updated: July 28, 2021 10:30 IST2021-07-28T10:30:32+5:302021-07-28T10:30:32+5:30

Decisions were not right and we played very badly: Women's hockey coach Marin | फैसले सही नहीं थे और हमने बहुत खराब खेल भी दिखाया : महिला हॉकी कोच मारिन

फैसले सही नहीं थे और हमने बहुत खराब खेल भी दिखाया : महिला हॉकी कोच मारिन

तोक्यो, 28 जुलाई भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच सोर्ड मारिन ने बुधवार को ग्रेट ब्रिटेन से 1-4 की हार को वर्तमान ओलंपिक खेलों में अपनी टीम का सबसे खराब मैच करार दिया और अपने खिलाड़ियों को भी इस महत्वपूर्ण मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के लिये लताड़ लगायी।

भारत ने कई मौके गंवाये जिसके बाद मारिन ने खिलाड़ियों की आलोचना करने से परहेज नहीं की। भारतीय टीम की यह पूल ए में लगातार तीसरी हार है जिससे उसकी क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को झटका लगा है।

मारिन ने मैच के बाद कहा, ‘‘यह हमारा सबसे बुरा मैच था। हम उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाये। निर्णय खराब थे और हमने अच्छा खेल नहीं दिखाया और मैं इससे बहुत निराश हूं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने शुरू में ही गोल गंवा दिया था लेकिन हमारे खिलाड़ियों का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा। मैं विश्लेषण कर सकता हूं कि क्या गलत हुआ लेकिन इसकी शुरुआत प्रत्येक खिलाड़ी के अपने स्तर पर पहुंचने से होती है और आज ऐसा नहीं हुआ। ’’

भारतीय टीम को इससे पहले विश्व में नंबर एक नीदरलैंड से 1-5 और जर्मनी से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था। रानी रामपाल की अगुवाई वाली टीम अगले मैच में शुक्रवार को आयरलैंड से भिड़ेगी।

भारत को अब नाकआउट चरण में क्वालीफाई करने के लिये आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने दोनों मैच जीतने होंगे। मारिन ने भी कहा कि उनके पास अब भी मौका है और उन्होंने अपने खिलाड़ियों को आत्ममंथन करने की सलाह दी।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास अब भी मौका है। हम अब भी छह अंक हासिल कर सकते हैं जो क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिये पर्याप्त हैं। अब यही हमारा लक्ष्य है और यही बात मैं लड़कियों से कहूंगा।’’

मारिन ने कहा, ‘‘लेकिन उन्हें (खिलाड़ियों) वास्तव में अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन में गिरावट के कारणों के बारे में सोचना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Decisions were not right and we played very badly: Women's hockey coach Marin

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे