डिविलियर्स को डॉट गेंद डालना चाहता था लेकिन उनका विकेट मिल गया : बरार

By भाषा | Updated: May 1, 2021 11:22 IST2021-05-01T11:22:21+5:302021-05-01T11:22:21+5:30

De Villiers wanted to bowl dot but got his wicket: Brar | डिविलियर्स को डॉट गेंद डालना चाहता था लेकिन उनका विकेट मिल गया : बरार

डिविलियर्स को डॉट गेंद डालना चाहता था लेकिन उनका विकेट मिल गया : बरार

अहमदाबाद, एक मई पंजाब किंग्स के स्पिनर हरप्रीत बरार का लक्ष्य एबी डिविलियर्स को डॉट गेंद डालना था लेकिन सटीक रणनीति के कारण उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के इस खतरनाक बल्लेबाज का विकेट मिल गया ।

ऐसा दुर्लभ ही होता है कि एक ही मैच में किसी एक गेंदबाज को विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और डिविलियर्स के विकेट मिल जाये और पंजाब के इस 25 वर्षीय गेंदबाज ने यह कारनामा कर दिखाया ।

बराबर ने कोहली और मैक्सवेल को बोल्ड किया और डिविलियर्स को खराब शॉट खेलने पर मजबूर किया ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं डिविलियर्स को आफ स्टम्प के बाहर गेंद डालना चाहता था । यही वजह है कि मैने स्लिप में फील्डर खड़ा किया था । मैं डॉट गेंद डालना चाहता था लेकिन किस्मत से उनका विकेट मिल गया ।’’

बरार ने 17 गेंद में 25 रन बनाने के बाद चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लिये ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मेरी रणनीति सही लैंग्थ से गेंदबाजी करने की थी । गेंदबाज के खेलने के तरीके को देखकर लैंग्थ में बदलाव किया जाता ।’’

पिछले दो सत्र में तीन मैच खेल चुके बराबर ने पहली बार आईपीएल में विकेट लिये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: De Villiers wanted to bowl dot but got his wicket: Brar

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे