चैम्पियंस लीग के फाइनल में चोटिल डी ब्रुयन के नाक और आंख के पास फ्रैक्चर

By भाषा | Updated: May 30, 2021 19:03 IST2021-05-30T19:03:52+5:302021-05-30T19:03:52+5:30

De Bruyne injured in the Champions League final fractures near his nose and eye | चैम्पियंस लीग के फाइनल में चोटिल डी ब्रुयन के नाक और आंख के पास फ्रैक्चर

चैम्पियंस लीग के फाइनल में चोटिल डी ब्रुयन के नाक और आंख के पास फ्रैक्चर

पोर्टो, 30 मई (एपी) मैनचेस्टर सिटी के केविन डी ब्रुयन का चेल्सी के खिलाफ चैंपियंस लीग के फाइनल के दौरान एंटोनियो रूडिगर से टकराने से नाक और आंख के पास फैक्चर हो गया।

बेल्जियम के 29 साल के इस दिग्गज खिलाड़ी के लिए दो सप्ताह के अंदर शुरू हो रहे यूरोपीय चैम्पियनशिन (यूरो 2020) में खेलना संदिग्ध होगा। बेल्जियम की टीम यूरो 2020 में 12 जून को रूस के खिलाफ अपने अभियान को शुरू करेगी।

शनिवार को मैच के 60वें मिनट में रूडिगर से टकराने के बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।

डी ब्रुयन ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘ अभी अस्पताल से आया हूं। नाक की हड्डी में फैक्चर के साथ बायीं आंख के पास की हड्डी में भी फैक्चर है। अभी मैं ठीक हूं। कल के मैच के नतीजे को लेकर निराशा है लेकिन हम वापसी करेंगे।’’

डी ब्रुयन की टीम मैनचेस्टर सिटी को चेल्सी ने 1-0 से हराकर खिताब जीता।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: De Bruyne injured in the Champions League final fractures near his nose and eye

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे