मैनचेस्टर यूनाईटेड की कोचिंग टीम से जुड़े डेरेन फ्लेचर

By भाषा | Updated: January 4, 2021 19:54 IST2021-01-04T19:54:30+5:302021-01-04T19:54:30+5:30

Darren Fletcher joins Manchester United's coaching team | मैनचेस्टर यूनाईटेड की कोचिंग टीम से जुड़े डेरेन फ्लेचर

मैनचेस्टर यूनाईटेड की कोचिंग टीम से जुड़े डेरेन फ्लेचर

मैनचेस्टर, चार जनवरी (एपी) मैनचेस्टर यूनाईटेड के पूर्व मिडफील्डर डेरेन फ्लेचर संक्षिप्त समय के लिए क्लब की अंडर-16 टीम के प्रभारी रहने के बाद सोमवार को सीनियर टीम के कोचिंग स्टाफ से जुड़ गए।

फ्लेचर खिलाड़ी के रूप में 20 साल यूनाईटेड की ओर से खेले और इस दौरान 2003 से 2015 के बीच उन्होंने टीम की ओर से 340 से अधिक मैच खेले। उन्होंने टीम की अकादमी में अपने खेल को निखारा था।

यूनाईटेड के मैनेजर ओले गुनार सोल्सकर ने कहा, ‘‘डेरेन की रगों में यूनाईटेड का डीएनए है और उसे पता है कि मैनचेस्टर यूनाईटेड का खिलाड़ी बनने के लिए किस चीज की जरूरत होती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह अपने कोचिंग करियर की शुरुआत में है। मैदान के अंदर और बाहर उसके अनुभव के अलावा उसकी जीतने की मानसिकता, प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत से स्टाफ को काफी फायदा पहुंचेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Darren Fletcher joins Manchester United's coaching team

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे