गोल्ड कोस्ट, 12 अप्रैल। ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के आठवे दिन भारत की अनुभवी डिस्कस थ्रो एथलीट सीमा पुनिया ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इसके अलावा डिस्कस थ्रो की इसी प्रतियोगिता में भारत की एक अन्य एथलीट नवजीत ढिल्लन ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है।
डिस्कस थ्रो में ऑस्ट्रेलिया की डानी स्टीवंस ने कॉमनवेल्थ गेम्स का 20 साल पुराना गेम रिकॉर्ड तोड़ते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। उन्होंने 68.26 मीटर का शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
साल 1998 में कुआलालम्पुर में खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स में न्यूजीलैंड की बेट्रिस रोइनी लियुआ ने 20 सितम्बर 1998 को 65.92 मीटर तक डिस्कस थ्रो फेंक कर कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड बनाया था, जिसे 20 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डानी स्टीवंस ने तोड़ा।
भारत की सीमा पुनिया ने सभी आठ प्रयासों में 60.41 मीटर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और सिल्वर मेडल अपने नाम किया। वहीं भारती की अन्य खिलाड़ी नवजीत ढिल्लन ने 57.43 मीटर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।