कॉमनवेल्थ गेम्स: क्या आपको पता है पाकिस्तान को मिले कितने मेडल, भारत से है बहुत पीछे

By सुमित राय | Updated: April 16, 2018 19:15 IST2018-04-16T19:15:03+5:302018-04-16T19:15:03+5:30

पाकिस्तान ने 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में कैसा प्रदर्शन किया, पाक ने कितने मेडल अपने नाम किए और पदक तालिका में कितने नंबर पर रहा।

CWG 2018: Pakistan end Commonwealth Games at 24th spot | कॉमनवेल्थ गेम्स: क्या आपको पता है पाकिस्तान को मिले कितने मेडल, भारत से है बहुत पीछे

CWG 2018: Pakistan end Commonwealth Games at 24th spot

भारत ने इस साल कॉमनवेल्थ गेम्स का समापन 66 मेडल जीतते हुए शानदार अंदाज में किया। भारत पदक तालिका में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद तीसरे स्थान पर रहा। भारत ने इस बार के कॉमनवेल्थ में 26 गोल्ड, 20 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज समेत कुल 66 मेडल जीते। लेकिन क्या आपको पता है पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में कैसा प्रदर्शन किया, पाक ने कितने मेडल अपने नाम किए और वो पदक तालिका में कितने नंबर पर रहा।

सिर्फ 5 मेडल जीत पाए पाकिस्तानी खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स में पाकिस्तान के मेडल जीतने की तुलना भारत से की ही नहीं जा सकती। क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों ने 26 गोल्ड मेडल समेत कुल 66 मेडल अपने नाम किए, जबकि पाकिस्तानी खिलाड़ी सिर्फ एक गोल्ड और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब हो पाए।

पदक तालिका में 24वें नंबर पर रहा पाकिस्तान

इस साल कॉमनवेल्थ गेम्स में  कुल 71 देशों और सब कॉन्टिनेंट्स ने हिस्सा लिया, जिसमें से 39 ऐसे रहे जिन्होंने कोइ ना कोई मेडल अपने नाम किए। पाकिस्तान 39 देशों की पदक तालिका में 24वें स्थान पर रहा। पदक तालिका में आयरलैंड, पपुआ न्यू गिनी और फिजी जैसे देश भी पाकिस्तान से आगे रहे।

इन खेलों में पाकिस्तान के हिस्से आया मेडल

पाकिस्तान ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में एक गोल्ड मेडल और चार ब्रॉन्ज मेडल जीते। पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने ये पांच मेडल उसे वेटलिफ्टिंग और रेसलिंग प्रतियोगिताओं में जीते। रेसलर मोहम्मद इनाम ने पाकिस्तान को इकलौता गोल्ड मेडल दिलाया। इनाम ने 86 किलोग्राम रेसलिंग प्रतियोगिता में यह मेडल अपने नाम किया।

वहीं तय्यब रजा और मोहम्मद बिलाल ने 57 किलोग्राम वर्ग ने रेसलिंग में अपने देश के लिए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। इसके अलावा पाकिस्तान को वेटलिफ्टिंग में दो ब्रॉन्ज मेडल जीते। पाकिस्तान के मोहम्मद नूह दस्तगीर बट ने 105 किलोग्राम वर्ग में और ताल्हा तालिब ने 62 किलोग्राम वर्ग वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज अपने नाम किया।

पाकिस्तान से पीछे रहे बांग्लादेश और श्रीलंका

पदक तालिका में पाकिस्तान 24वें नंबर पर रहा, लेकिन बांग्लादेश और श्रीलंका उससे भी पीछे रहे। बांग्लादेश 2 सिल्वर मेडल के साथ 30वें स्थान पर रहा, जबकि श्रीलंका 1 सिल्वर और 5  ब्रॉन्ज मेडल के साथ 31वें नंबर पर रहा।

कॉमनवेल्थ गेम्स की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Web Title: CWG 2018: Pakistan end Commonwealth Games at 24th spot

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे