नई दिल्ली, 14 अप्रैल: नीरज चोपड़ा ने 21वें कॉमवेल्थ गेम्स के दसवें दिन शनिवार को जैवलिन थ्रो (भाला फेंत) में नए रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीतते हुए नया इतिहास रच दिया है। 86.47 मीटर की दूरी तक जैवलिन फेंकते हुए गोल्ड जीतने वाले नीरज इस इवेंट में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
इसके साथ ही वह एथलेटिक्स की व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड जीतने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले 1958 में मिल्खा सिंह, कृष्णा पूनिया ने 2010 में और विकास गौड़ा ने 2014 में गोल्ड मेडल जीता था। ये इन खेलों में भारत का 21वां गोल्ड मेडल है।
जैवलिन थ्रो के फाइनल में 20 वर्षीय नीरज के शानदार प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनका सबसे कम थ्रो 8(3.48 मीटर) भी, सिल्वर जीतने वाले ऑस्ट्रेलिाय के हामिश पीकॉक (82.59) से भी बेहतर था। चोपड़ा अपने पहले पही प्रयास में 85.50 मीटर दूरी तक भाला फेंककर पहले स्थान पर पहुंच गए थे।
हालांकि उनका दूसरा प्रयास फाउल करार दिया गया। लेकिन इसके बाद चोपड़ा ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और तीसरे प्रयास में 85.94 मीटर और चौथे प्रयास में 86.47 मीटर की दूरी तक भाला फेंका, जोकि उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 86.48 मीटर से महज 0.01 मीटर ही कम था।
चोपड़ा इससे पहले IAAF वर्ल्ड अंडर-20 चैंपियनशिप इवेंट में गोल्ड जीतकर फील्ड इवेंट में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले पहले भारतीय बनकर इतिहास रच चुके हैं। चोपड़ा ने तब 84.69 मीटर की दूरी तक भाला फेंका था।