गोल्ड कोस्ट, 5 अप्रैल। विश्व चैम्पियन भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने रिकार्डतोड़ प्रदर्शन करते हुए 21वें राष्ट्रमंडल खेलों की स्पर्धाओं के पहले दिन भारत को पीला तमगा दिलाया, जबकि पुरुष वर्ग में छिपे रूस्तम साबित हुए पी गुरुराजा ने रजत पदक जीतकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई।
मीराबाई चानू ने उठाया 196 किलो वजन
स्वर्ण पदक की प्रबल दावेदार रही चानू ने यादगार प्रदर्शन करते हुए स्नैच, क्लीन एंड जर्क और ओवरऑल में राष्ट्रमंडल और खेलों का रिकॉर्ड तोड़ा। चानू ने ग्लास्गो में पिछले राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीता था। उसने कुल 196 किलो (86 और 110 किलो) वजन उठाया।
गोल्ड मेडल जीतने के बाद मीराबाई ने कहा कि मैंने रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद नहीं की थी, लेकिन मैं यहां आई तो रिकॉर्ड तोड़ना चाहती थी। मैं बता नहीं सकती कि इस समय कैसा महसूस कर रही हूं।
गुरुराजा ने उठाया 249 किलो वजन
मीराबाई से पहले भारोत्तोलक पी गुरुराजा ने पुरुषों के 56 किलो वर्ग में रजत पदक जीतकर भारत की झोली में पहला पदक डाला। राष्ट्रमंडल खेलों में पदार्पण कर रहे 25 साल के गुरुराजा ने अपना सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन दोहराते हुए 249 किलो (111 और 138) वजन उठाया।
ट्रक ड्राइवर के बेटे और भारतीय वायुसेना में निचले रैंक के कर्मचारी गुरुराजा स्नैच के बाद तीसरे स्थान पर थे, जिन्होंने दो प्रयास में 111 किलो वजन उठाया। क्लीन और जर्क में पहले दो प्रयास में वह नाकाम रहे, लेकिन आखिरी प्रयास में 138 किलो वजन उठाकर रजत सुनिश्चित किया।
महिला हॉकी टीम की शुरुआत रही खराब
पदक की दावेदार मानी जा रही भारतीय महिला हॉकी टीम के अभियान की शुरुआत निराशाजनक रही। जब निचली रैंकिंग वाली वेल्स ने आखिरी क्षणों में गोल करके उसे ग्रुप ए के मुकाबले में 3-2 से हरा दिया।
बैडमिंटन खिलाड़ियों ने श्रीलंका के बाद पाक को दी मात
भारतीय बैडमिंटन टीम ने पहले दिन खेले गए बैडमिंटन प्रतियोगिता के ग्रुप-ए में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत हासिल की। करारा स्पोर्ट्स एरीना में खेले गए इस दूसरे ग्रुप मैच में भारत ने पाकिस्तान की टीम को पांचों मुकाबलों में हराते हुए 5-0 से जीत हासिल की। इससे पहले, भारतीय टीम ने ग्रुप-ए में शामिल श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को ही खेले गए मैच में भी 5-0 से ही जीत हासिल की थी।
भारत के लिए एकल मुकाबलों में साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत ने आसानी से जीत दर्ज की तो वही मिश्रित युगल में प्रणव चोपड़ा और रूथविका गाडे की जोड़ी को जीत का स्वाद चखने के लिए संघर्ष करना पड़ा। पुरुष युगल में सात्विक रंकिरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने और महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा तथा एन सिक्की रेड्डी ने जीत के साथ आगाज किया।
तैराकी: सेमीफाइनल में बाहर हुए वीरधवल
भारत के वीरधवल खडे यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों की 50 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बनाने में तो सफर रहे, लेकिन इससे आगे नहीं बढ़ सके। ओपटस एक्वाटिक सेंटर में खेली गई पुरुषों की 50 मीटर स्पर्धा के दूसरे सेमीफाइनल में आठवें स्थान पर रहे।
टेबल टेनिस में भारत ने किया शानदार प्रदर्शन
भारत की महिला और पुरुष टेबल टेनिस टीमों ने टीम स्पर्धा में बेहतरीन आगाज करते हुए अपने दोनों मैच जीते। भारतीय पुरुष टीम ने त्रिनिदाद एवं टोबैगो और उत्तरी आयरलैंड को आसानी से 3-0 के समान अंतर से हराया। महिला टीम ने श्रीलंका को 3-0 से करारी शिकस्त दी, वहीं वेल्स ने उसे कड़ी चुनौती दी, लेकिन आखिर में भारतीय टीम 3-1 से जीत दर्ज करने में सफल रही।
बास्केटबॉल: पुरुष टीम जीती, महिलाओं ने किया निराश
अमज्योत सिंह के शानदार खेल के दम पर भारत की पुरुष बास्केटबॉल टीम ने पहले दिन रोमांचक मुकाबले में कैमरून को 83-81 से हराया। पूल बी के इस मैच में का पहला और दूसरा क्वार्टर भारतीय टीम के नाम रहा जिसने जमैका पर 63-39 (27-15, 36-24) की बढ़त कायम कर ली। जमैका ने आखिरी दो क्वार्टर में 23-13 और 24-7 के स्कोर के साथ शानदार वापसी की, हालांकि कुल अंकों के मामले में वह भारत से दो अंक पीछे रहे।
भारत के लिए अमज्योत ने 23 अंक बनाये। भारतीय महिलाओं की टीम को हालांकि निराशा हाथ लगी जिसे जमैका ने 66-57 से शिकस्त दी। महिला टीम का अगला मुकाबला सात अप्रैल को मलेशिया से होगा तो वहीं पुरुष टीम इसी दिन इंग्लैंड के खिलाफ किस्मत आजमाएगी।
स्क्वॉश : पल्लीकल और चिनप्पा की जीत, घोषाल बाहर
भारत की महिला स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल और जोशन चिनप्पा ने महिला एकल वर्ग के अंतिम-32 दौर में जीत दर्ज की, जबकि पुरुष एकल वर्ग में सौरव घोषाल को हार का सामना करना पड़ा। ओक्सेनफोर्ड स्टूडियोज के शो कोर्ट में खेले गए मैच मेंदीपिका ने त्रिनिदाद एंड टोबैगो की शेर्लोट नैग्स को सीधे गेम में 11-6, 11-5, 11-5 से करारी शिकस्त दी। एकल वर्ग के एक अन्य मुकाबले में जोशना चिनप्पा ने भी आसान जीत दर्ज की। चिनप्पा ने पापुआ न्यू गिनी की लिनेट वाई को 11-3, 11-7, 11-2 से हराया।
दूसरी तरफ, पुरुष एकल वर्ग में भारत के स्वर्ण पदक के दावेदार सौरव घोषाल उलटफेर का शिकार हो गए। जमैका के क्रिस बिन्नी को घोषाल को 5-11, 7-11, 11-8, 11-9, 12-10 से हराया। घोषाल अब युगल वर्ग में भारत की दावेदारी पेश करेंगे। इन तीनों खिलाड़ियों को राउंड ऑफ 64 में बाई मिला था। इससे पहले, हरिंदर पाल संधू और विक्रम मल्होत्रा ने गुरुवार को 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुष एकल वर्ग के राउंड-64 में जीत हासिल कर अगले दौर में जगह बना ली, लेकिन उन्हें राउंड-32 में हार का सामना करना पड़ा। (एजेंसी से इनपुट)