CWG 2018: दो भारतीय एथलीटों की मान्यता रद्द, कमरे से बरामद हुई थी 'सूई'
By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 13, 2018 09:09 IST2018-04-13T09:09:38+5:302018-04-13T09:09:38+5:30
Rakesh Babu and KT Irfan: दो भारतीय एथलीटों राकेश बाबू और केटी इरफान को घर वापस भेजा गया

भारतीय एथलीटों राकेश बाबू और इरफान की मान्यता रद्द
नई दिल्ली, 13 अप्रैल: कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन ने दो भारतीय एथलीटों राकेश बाबू और केटी इरफान थोडी की मान्यता नो नीडल पॉलिसी के उल्लंघन के लिए रद्द कर दी है कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन (CGF) ने शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति में इसकी जानकरी दी। रिपोर्ट्स के मुताबकि इन दोनों खिलाड़ियों के बेडरूम के एक कप में सूइयां बरामद हुई थीं।
कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन ने अपने बयान में कहा है कि इन दोनों एथलीटों को तत्काल प्रभाव से इन खेलों में भाग लेने की इजाजत नहीं होगी। इस बयान के मुताबकि, 'राकेश और इरफान की मान्यता, 13 अप्रैल सुबह 9 बजे से निलंबित की जाती है। दोनों ही एथलीटों को खेलगांव से हटा दिया गया है।'
ट्रिपल जंपर बाबू, रेस वॉकर इरफान थोडी और तीन अन्य भारतीय अधिकारी इस मामले में सुनवाई के लिए CGF के सामने उपस्थित हुए थे, जिसके बाद इन दोनों एथलीटों को घर वापस भेज दिया गया है।
एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) के मुताबिक अब ये दोनों खिलाड़ी अपने दोस्त के घर में रहेंगे और भारत जाने के लिए भारतीय ओलंपिक असोसिएशन द्वारा फ्लाइट टिकट कराए जाने का इंतजार कर रहे हैं।
एएफआई के अनुसार, 'सूई सफाई कर्मचारी द्वारा 9 अप्रैल को बरामद की गई थी, और 10 अप्रैल को एएफआई के अधिकारियों को सुनवाई के लिए बुलाया गया था।'
बाबू शनिवार को पुरुषों के ट्रिपल जंप के फाइनल में 12वें स्थान पर रहे थे। वहीं इरफान रविवार को पुरुषों के 20 किमी रेस वॉक में 13वें स्थान पर रहे थे।