CWG 2018: एथलीट्स को बाहर किए जाने के CGF अदालत के फैसले के खिलाफ अपील करेगा भारत

By भाषा | Updated: April 13, 2018 16:22 IST2018-04-13T16:22:54+5:302018-04-13T16:22:54+5:30

भारतीय दल के मैनेजर नामदेव शिरगांवकर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'हम कुछ फैसलों के खिलाफ हैं और इसके खिलाफ अपील करेंगे।'

cwg 2018 india to appeal against cgf court decision after ban on kt irfan and rakesh babu | CWG 2018: एथलीट्स को बाहर किए जाने के CGF अदालत के फैसले के खिलाफ अपील करेगा भारत

cwg 2018

गोल्ड कोस्ट, 13 अप्रैल: दो भारतीय एथलीटों को 'नो नीडल पालिसी' के उल्लंघन के कारण राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर करके स्वदेश भेजने के सीजीएफ अदालत के फैसले के खिलाफ भारतीय दल अपील करेगा । 

भारतीय दल के मैनेजर नामदेव शिरगांवकर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'हम कुछ फैसलों के खिलाफ हैं और अपने आला अधिकारियों से बात करेंगे । हम इन फैसलों के खिलाफ अपील करेंगे।' 

इस मौके पर भारत के दल प्रमुख विक्रम सिसोदिया भी मौजूद थे। भारतीय रेसवाकर के टी इरफान और त्रिकूद खिलाड़ी वी राकेश बाबू को उनके बेडरूम से सुई बरामद होने के बाद खेलों से बाहर करके स्वदेश रवाना कर दिया गया। भारतीय अधिकारियों को भी सीजीएफ ने कड़ी फटकार लगाई है।  भारतीय एथलेटिक्स टीम के मैनेजर रविंदर चौधरी ने कहा, 'काफी कन्फ्यूजन है। हमारे एथलीटों पर प्रतिबंध क्यो लगाया गया। इसकी पुष्टि कैसे की। बाबू के बैग से सीरिंज मिलने पर इरफान पर प्रतिबंध क्यो लगाया गया। ' 

उन्होंने कहा, 'सीजीएफ को इतना यकीन कैसे है कि दोनों खिलाड़ी एक ही सीरिंज का इस्तेमाल कर रहे थे। बाबू ने स्वीकार किया लेकिन इरफान का क्या।' 

Web Title: cwg 2018 india to appeal against cgf court decision after ban on kt irfan and rakesh babu

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे