CWG 2018: स्क्वैश में हरिंदर संधू ने किया अगले दौर में प्रवेश, भारतीय साइकिलिंग टीम बाहर
By सुमित राय | Updated: April 5, 2018 13:22 IST2018-04-05T12:41:37+5:302018-04-05T13:22:51+5:30
भारतीय खिलाड़ी हरिंदर पाल संधू ने कैमरून को 11-3, 11-13, 11-6, 11-8 से मात देते हुए अगले दौर में जगह बनाई।

CWG 2018: Harinderpal Sandhu and Vikram Malhotra qualify for 2nd round
गोल्ड कोस्ट), 5 अप्रैल। ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के स्कैवश खिलाड़ी हरिंदर पाल संधू और विक्रम मल्होत्रा ने पुरुष एकल वर्ग के राउंड-64 में जीत हासिल कर अगले दौर में जगह बना ली है। ओक्सेनफोर्ड स्टूडियोज के शो कोर्ट में खेले गए मैच में संधू ने क्ले आइसलैंड के कैमरून स्टाफोर्ड को मात दी।
भारतीय खिलाड़ी हरिंदर पाल संधू ने कैमरून को 11-3, 11-13, 11-6, 11-8 से मात देते हुए अगले दौर में जगह बनाई। वहीं मल्होत्रा ने जामबिया के मांडा चिलाम्ब्वे को 11-6, 11-5, 11-2 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई।
भारतीय साइकिलिंग टीम बाहर
भारतीय साइकिलिंग टीम 4000 मीटर स्पर्धा में भारतीय टीम सबसे निचले स्थान पर रही और फाइनल में जगह नहीं बना पाई। सात टीमों के क्वालीफाइंग राउंड में देबोरा हेराल्ड, अलीना राज, मनोरमा देवी और अमृता रेघुनाथ सबसे नीचे रहीं। क्वालीफाई राउंड में शीर्ष-2 टीमें स्वर्ण के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी, जबकि तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें कांस्य पदक के लिए लड़ेंगी।
साइकिलिंग स्पर्धा में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले स्थान पर रही, जिसने चार मिनट 17 सेकेंड का समय लिया। वहीं दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम रही, जिसने 4:22.331 सेकेंड का समय लिया। अब गोल्ड मेडल के लिए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा।
वहीं कनाडा की टीम 4:22:484 सेकेंड का समय लेते हुए तीसरे इंग्लैंड की टीम चार मिनट 24 सेकेंड का समय लेकर चौथे स्थान पर रही। अब इन दोनों टीमों के बीच ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला होगा।
खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।