CWG 2018: 15 साल के अनीष भनवाला ने शूटिंग में जीता गोल्ड, रचा नया इतिहास
By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 13, 2018 10:36 IST2018-04-13T10:15:08+5:302018-04-13T10:36:55+5:30
Anish Bhanwala: अनीष भनवाला ने शूटिंग में गोल्ड मेडल जीतते हुए एक नया इतिहास रच दिया है

अनीस भनवाला ने शूटिंग में जीता गोल्ड मेडल
नई दिल्ली, 13 अप्रैल: भारत के 15 वर्षीय निशानेबाज अनीष भनवाला ने पुरुषों की 25मीटर रैपिड फायर पिस्टल में गोल्ड जीतते हुए नया इतिहास रच दिया है। अनीष कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले सबसे युवा भारतीय बन गए हैं। उन्होंने शुक्रवार को इन खेलों के नौवें दिन 25मीटर पिस्टल इवेंट के फाइनल में 30 अंक स्कोर किया और नए कॉमनवेल्थ गेम्स रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता।
इस इवेंट का सिल्वर ऑस्ट्रेलिया के सर्गेई इवग्लेवस्की ने 28 अंक स्कोर करते हुए और ब्रॉन्ज इंग्लैंड के सैम गोविन ने 17 अंक स्कोर करते हुए जीता। एक अन्य भारतीय नीरज कुमार इस इवेंट में 13 अंक स्कोर कर पांचवें स्थान पर रहे।
ये भारत का नौवें दिन शूटिंग में तीसरा मेडल, 16वां गोल्ड और कुल 34वां मेडल है। इससे पहले शुक्रवार को महिला निशानेबाजों तेजस्विनी सावंत और अंजुम मोदगिल ने 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशंस में क्रमशः गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते।
Second 🥇medal in shooting for India on Day 9.#AnishBhanwala wins the 25m Rapid Fire Pistol final in #GC2018Shooting#CommonwealthGames2018#GC2018pic.twitter.com/BQpviOiHY8
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) April 13, 2018
हरियाणा के कशांडी से आने वाले अनीष को स्टार निशानेबाज रहे जसपाल राणा से ट्रेनिंग मिली है और उनकी बड़ी बहन मुस्कान भी नेशनल लेवल की निशानेबाज रही हैं। अनीष ने इससे पहले पिछले साल जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में 25मीटर फायर पिस्टल इवेंट का गोल्ड मेडल जीता था।