क्रिस्टल पैलेस का मैनेजर कोविड-19 पॉजिटिव, ईपीएल ने मैच स्थगित करने की मांग ठुकराई

By भाषा | Updated: December 26, 2021 19:41 IST2021-12-26T19:41:07+5:302021-12-26T19:41:07+5:30

Crystal Palace manager Kovid-19 positive, EPL refuses to postpone the match | क्रिस्टल पैलेस का मैनेजर कोविड-19 पॉजिटिव, ईपीएल ने मैच स्थगित करने की मांग ठुकराई

क्रिस्टल पैलेस का मैनेजर कोविड-19 पॉजिटिव, ईपीएल ने मैच स्थगित करने की मांग ठुकराई

लंदन, 26 दिसंबर (एपी) इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की टीम क्रिस्टल पैलेस ने कुछ खिलाड़ियों और अपने मैनेजर पैट्रिक विएरा के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद टोटेनहम हॉटस्पर के खिलाफ मैच को स्थगित करने की मांग की लेकिन इंग्लैंड की शीर्ष घरेलू फुटबॉल टूर्नामेंट के अधिकारियों ने इसे खारिज कर दिया।

पैलेस की टीम ने कोविड-19 पॉजिटिव हुए खिलाड़ियों की संख्या की जानकारी नहीं दी है। लेकिन लीग के आयोजकों का मानना है कि उत्तरी लंदन स्थित इस टीम के पास मैच के लिए मैदान में उतरने के लिए पर्याप्त संख्या में खिलाड़ी है।

इस मैच के दौरान हालांकि विएरा मौजूद नहीं रहेंगे जो जांच में कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद पृथकवास में है।

कोविड-19 से जुड़े मामलों के कारण रविवार को खेले जाने वाले तीन मैच पहले ही स्थगित हो चुके है। पिछले दो सप्ताह में कोविड-19 से जुड़े मामलों के कारण 13 मैच स्थगित हुए है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Crystal Palace manager Kovid-19 positive, EPL refuses to postpone the match

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे