इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट जीत दर्ज करने पर क्रिकेट जगत ने भारत के जज्बे और धैर्य को सराहा

By भाषा | Updated: August 17, 2021 12:44 IST2021-08-17T12:44:32+5:302021-08-17T12:44:32+5:30

Cricket world applauds India's spirit and patience after registering Lord's Test win against England | इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट जीत दर्ज करने पर क्रिकेट जगत ने भारत के जज्बे और धैर्य को सराहा

इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट जीत दर्ज करने पर क्रिकेट जगत ने भारत के जज्बे और धैर्य को सराहा

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की अगुवाई में क्रिकेट जगत ने  लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अविश्वसनीय जीत दर्ज करने पर भारतीय टीम के ‘ जज्बे और धैर्य’ को सलाम किया।भारतीय तेज गेंदबाजों ने बल्ले से कमाल करने के बाद धारदार गेंदबाजी मैच के पांचवें दिन सोमवार को इंग्लैंड को 151 से हराने में अहम योगदान दिया।  इस जीत से भारतीय टीम पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘‘ क्या गजब का  टेस्ट मैच था भारतीय टीम।  इसके हर पल को देखने में मजा आया। कठिन परिस्थितियों में टीम ने जो जज्बा और धैर्य दिखाया, वह कुछ ऐसा है जो मेरे लिए सबसे अलग था। बहुत अच्छा खेला।’’बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी भारतीय टीम के जुझारू रवैये की तारीफ की।उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ भारत की शानदार जीत। टीम ने शानदार जज्बा और हिम्मत दिखाया। हर किसी ने योगदान दिया। मैच को इतने करीब से देखना काफी सुखद रहा।’’दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने इसे ‘सनसनीखेज जीत’ करार दिया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘टेस्ट मैच क्रिकेट का एक अविश्वसनीय दिन और हर भारतीय प्रशंसक को लंबे समय तक याद रखने वाला दिन। बुमराह और शमी ने दिन की शुरुआत में बल्ले से संघर्ष किया और फिर सिराज, इशांत, बुमराह, शमी के तेज आक्रमण ने अपना सब कुछ झोक दिया और भारत एक सनसनीखेज जीत दर्ज किया।’’सिर्फ भारतीय क्रिकेटरों ने ही नहीं, शेन वार्न और माइकल वॉन जैसे विदेशों के पूर्व खिलाड़ियों ने भी कोहली और उनकी टीम को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। वार्न ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ लॉर्ड्स में गजब का टेस्ट मैच। शानदार पिच, शानदार क्रिकेट और भारत द्वारा दिखाया गया शानदार चरित्र। याद रखें कि वे टॉस हार गए, पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे गये, पहली पारी की बढ़त हासिल नहीं कर सके और पंत के जल्दी आउट होने के बाद सबने इंग्लैंड की जीत के बारे में सोचा था।  भारत ने कड़ा संघर्ष किया और जीत का हकदार था। भारत को 2-0 से आगे होना चाहिए। ’’इंग्लैंड के पूर्व कप्तान वॉन ने कहा, ‘‘ क्रिकेट का अद्भुत खेल । भारत ने आज दिखाया कि वे इंग्लैंड से इतने बेहतर क्यों हैं । जीत के लिए उनका विश्वास अपार था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cricket world applauds India's spirit and patience after registering Lord's Test win against England

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे