कोरोना वायरस से संक्रमित जापान का सूमो, बीते एक हफ्ते से था बुखार

By भाषा | Updated: April 10, 2020 15:30 IST2020-04-10T15:30:36+5:302020-04-10T15:30:36+5:30

कोरोना वायरस से विश्व में अब तक 16 लाख से भी ज्यादा लोग पीड़ित हैं, जबकि 95 हजार से ज्यादा अपनी जान गंवा चुके हैं।

COVID-19 blow for Japan's sumo as wrestler tests positive | कोरोना वायरस से संक्रमित जापान का सूमो, बीते एक हफ्ते से था बुखार

कोरोना वायरस से संक्रमित जापान का सूमो, बीते एक हफ्ते से था बुखार

जापान सूमो संघ ने शुक्रवार को पुष्टि की कि उनका एक पहलवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। जापान में सूमो की प्रतियोगिताएं काफी लोकप्रिय हैं लेकिन कोविड-19 के कारण उसे अपना एक टूर्नामेंट बंद स्टेडियम में आयोजित करना पड़ा जबकि अन्य टूर्नामेंट स्थगित कर दिये गये हैं।

संघ ने कहा कि उनके एक पहलवान को पिछले सप्ताह बुखार था और उसे वायरस से संक्रमित पाया गया है। इस पहलवान की पहचान उजागर नहीं की गयी है।

संघ ने कहा कि किसी भी अन्य पहलवान और अधिकारी में कोविड-19 के लक्षण नहीं पाये गये हैं तथा संक्रमित पहलवान के संपर्क में रहने वाले लोगों को घर में रहने और स्वास्थ्य अधिकारियों के निर्देशों का पालन करने के लिये कहा गया है।

Web Title: COVID-19 blow for Japan's sumo as wrestler tests positive

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे