चयन में अनदेखी के पांच बार के पैरालम्पियन नरेश के मामले में दखल से अदालत का इंकार

By भाषा | Updated: July 27, 2021 19:04 IST2021-07-27T19:04:01+5:302021-07-27T19:04:01+5:30

Court refuses to interfere in the case of five-time Paralympian King ignoring selection | चयन में अनदेखी के पांच बार के पैरालम्पियन नरेश के मामले में दखल से अदालत का इंकार

चयन में अनदेखी के पांच बार के पैरालम्पियन नरेश के मामले में दखल से अदालत का इंकार

नयी दिल्ली, 27 जुलाई दिल्ली उच्च न्यायालय ने तोक्यो खेलों के लिये चयन नहीं किये जाने के पांच बार के पैरालम्पियन निशानेबाज नरेश शर्मा के मामले में दखल देने से इनकार कर दिया ।

शर्मा ने इस वर्ग में एक अन्य निशानेबाज के चयन पर सवाल उठाया था ।

न्यायमूर्ति रेखा पल्ली ने कहा ,‘‘ मुझे इस मामले में प्रतिवादी नंबर चार (अन्य खिलाड़ी) के चयन में दखल देने या सीधे प्रतिवादी नंबर एक (भारतीय पैरालम्पिक समिति) को उनकी जगह या अलग से शर्मा का चयन करने का निर्देश देने का कोई कारण नजर नहीं आता ।’’

उन्होंने हालांकि केंद्र सरकार को समिति द्वारा चयन में पक्षपात किये जाने के आरोपों की जांच करने और जरूरत पड़ने पर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Court refuses to interfere in the case of five-time Paralympian King ignoring selection

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे