Coronavirus: अब खिलाड़ियों की सैलरी पर असर, 1 अप्रैल के बाद कटौती शुरू कर सकती है ये बड़ी लीग

By भाषा | Published: March 22, 2020 09:25 AM2020-03-22T09:25:32+5:302020-03-22T09:25:32+5:30

NBA: कोरोना के खतरे का असर अब खिलाड़ियों की सैलरी पर भी पड़ने लगा है, दुनिया की सबसे बड़ी बास्केटबॉल लीग एनबीए ने कहा कि वह 15 अप्रैल से खिलाड़ियों के वेतन में कटौती शुरू कर सकता है

Coronavirus: NBA mulling to cut Salary Payments After April 1, Says Report | Coronavirus: अब खिलाड़ियों की सैलरी पर असर, 1 अप्रैल के बाद कटौती शुरू कर सकती है ये बड़ी लीग

एनबीए 15 अप्रैल से खिलाड़ियों के वेतन में कटौती कर सकता है

Highlightsसबसे बड़ी बास्केटबॉल लीग, एनबीए कोरोना की वजह से खिलाड़ियों के वेतन में करेगा कटौतीकोरोना की वजह से दुनिया भर में हो चुकी है 12 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, 3 लाख से ज्यादा संक्रमित

न्यूयॉर्क: एनबीए योजना के अनुसार एक अप्रैल तक अपने खिलाड़ियों को पूर्ण वेतन दे देगा लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार वह 15 अप्रैल से वेतन में कटौती शुरू कर सकता है।

ईएसपीएन ने शनिवार को रिपोर्ट में इसका खुलासा किया है कि रद्द हुए मैचों से हुए नुकसान की भरपायी के लिये वह ऐसा कदम उठा सकता है। इस स्पोर्ट नेटवर्क की वेबसाइट ने शुक्रवार को एनबीए क्लबों के साथ साझा किए गए एक नोटिस का हवाला देते हुए कहा कि लीग जल्द ही करार के आधार पर खिलाड़ियों के साथ वेतन में कटौती शुरू कर सकती है।

रूडी गोबर्ट ने कोरोना वायरस का पाजीटिव पाये जाने क बाद एनबीए ने 11 मार्च को अपना सत्र रोक दिया था जिससे अमेरिका में लीग को बंद कर दिया गया। इसमें कहा गया है कि लीग 15 अप्रैल की भुगतान तिथि से पहले अपनी योजनाओं के बारे में टीमों को सूचित करेगी।

कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे की वजह से दुनिया भर में सभी खेल गतिविधियां ठप पड़ गई हैं। इस घातक वायरस से दुनिया भर में तीन लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और इससे 12 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Web Title: Coronavirus: NBA mulling to cut Salary Payments After April 1, Says Report

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे